/newsnation/media/media_files/2025/05/14/Z8xayOZAZwSgCCwZl2J2.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
पाकिस्तान में रहने वाले एक हिंदू युवक अभय ने उस समय साहसिक कदम उठाया, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है. जहां पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं और अपनी सेना का पक्ष ले रहे हैं, वहीं अभय ने वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में सच का साथ देते हुए भारत के जवाबी हमले को न्यायसंगत बताया.
भारत को पूरा हक अटैक करने का
अभय ने अपने वीडियो में साफ कहा, “मैं एक पाकिस्तानी हूं और मैं खुलकर कहूंगा. भारत को जवाब देने का पूरा हक है. पहले तुम हमला करते हो और जब भारत पलटवार करता है, तो शांति और मानवाधिकार की बातें शुरू कर देते हो.”
9 आतंकी ठिकानों पर अटैक
अभय ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत पर पाकिस्तान की चुप्पी और दोहरे रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “जब मासूमों की जान गई, तब कोई मानवाधिकार की बात नहीं कर रहा था. अब जब भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत 7-8 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, तो पाकिस्तान शांति का राग अलापने लगा.”
भारत युद्ध नहीं किया स्टार्ट
अभय ने यह भी कहा कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान युद्ध चाहता है, लेकिन जब कोई देश आतंक को पनाह देता है, तो उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “भारत ने युद्ध शुरू नहीं किया, उसने सिर्फ जवाब दिया और मेरे लिए यह युद्ध नहीं, बल्कि न्याय है.”
पाकिस्तानी यूजर्स हुए नाराज
अभय के इस बयान को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके साहस की सराहना की, जबकि कई पाकिस्तानी यूज़र्स ने नाराज़गी जताई. कुछ भारतीयों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई, क्योंकि पाकिस्तान में इस तरह भारत का समर्थन करना जानलेवा हो सकता है. अभय की आवाज़ उस समय सच्चाई की मिसाल बन गई है, जब ज्यादातर लोग डर के आगे खामोश हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने की गुस्ताखी, भारत ने दिखाया आईना, कही ये बात