/newsnation/media/media_files/2025/05/14/A0vT6xiejrxAMJEeJxVB.jpg)
चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने की गुस्ताखी Photograph: (Social Media)
India-China Relation: भारत और चीन के बीच अक्सर पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है. इस बीच चीन ने एक बार फिर से इसे लेकर गुस्ताखी करने की कोशिश की है. दरअसल, चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों का नाम बदल दिया है. जिसे लेकर भारत ने ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने चीन की इन कोशिशों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसी हरकतों से सच्चाई नहीं बदल जाएगी.
भारत का चीन को सख्त संदेश
अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने के बाद भारत ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि, "इससे सच्चाई बदलने वाली नहीं है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा." भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये टिप्पणी की. बता दें कि चीन अक्सर अरुणाचल प्रदेश को लेकर इसी तरह की हरकतें करता रहता है. चीन लगातार ये दावा करता रहता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है.
Our response to media queries on renaming places in Arunachal Pradesh by China (May 14, 2025)
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 14, 2025
🔗 https://t.co/5XtzF8ImUJpic.twitter.com/1edyuqRpog
भारत का अभिन्न हिस्सा है अरुणाचल- विदेश मंत्रालय
इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, "हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुकी कोशिश की है. हम इस तरह की कोशिशों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं."
भारत पहले भी खारिज कर चुका है चीन के दावे
ये कोई पहली बार नहीं है जब भारत ने चीन ने इन दावों को खारिज किया हो. इससे पहले भी चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है. चीन अक्सर पूर्वोत्तर के इस राज्य के कई स्थानों के नाम बदलकर नक्शे जारी करता रहा है. इससे पहले बीते साल यानी 2024 में भी चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के बदले हुए नामों की लिस्ट जारी की थी. तब भी भारत ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था. बता दें कि भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर लंबे समय से सीमा विवाद टकराव की वजह रहा है. इस इलाके की सीमा चीन के तिब्बत क्षेत्र से लगती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज नहीं खेल पाएगा प्लेऑफ
ये भी पढ़ें: CJI Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई बने भारत के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ