/newsnation/media/media_files/2025/05/14/UXinvLGI5DUM4vzUytY6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक अकेले कुत्ते पर हमला कर देता है. यह दृश्य बेहद खतरनाक प्रतीत होता है, क्योंकि तेंदुआ पूरी ताकत से कुत्ते को दबोच लेता है और ऐसा लगता है कि अब कुत्ते की जान बचना मुश्किल है.
तेंदुआ नहीं सोचा होगा ऐसा
लेकिन तभी वीडियो में कुछ ऐसा होता है जो हैरान कर देने वाला है. आसपास मौजूद कुत्तों का एक झुंड अचानक वहां पहुंचता है और तेंदुए पर पलटवार कर देता है. कुत्तों का यह झुंड एक साथ मिलकर तेंदुए को चारों तरफ से घेर लेता है और उस पर ज़बरदस्त हमला कर देता है. यह स्थिति तेंदुए के लिए बिल्कुल अप्रत्याशित होती है.
वह खुद को घिरा पाकर बुरी तरह घबरा जाता है और अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागने को मजबूर हो जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रुप यूनिटी और साहस के बल पर छोटे-छोटे कुत्ते एक बड़े और खतरनाक शिकारी को भी पीछे हटने पर मजबूर कर देते हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कई लोग इसे "एकता में बल" की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे इंसानों के लिए भी एक सबक मान रहे हैं कि विपरीत परिस्थिति में भी साथ मिलकर किसी भी खतरे का सामना किया जा सकता है. हालांकि यह वीडियो हरिद्वार के किस इलाके का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह घटना वन्यजीवों और शहरी क्षेत्र के टकराव की एक और बानगी जरूर पेश करती है.
उत्तराखंड : हरिद्वार में तेंदुए ने सड़क पर सो रहे कुत्ते पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन दबोच ली। इतने में कई और कुत्ते आ गए। तेंदुए पर टूट पड़े, उसे खदेड़ दिया। #Unity ✊💪 pic.twitter.com/pkpI99W0PB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 14, 2025
ये भी पढ़ें- लेपर्ड और ब्लैक पेंथर का रेयर वीडियो आया सामने, लोग बता रहे वन्स इन लाइफ टाइम मोमेंट