लेपर्ड और ब्लैक पेंथर का रेयर वीडियो आया सामने, लोग बता रहे वन्स इन लाइफ टाइम मोमेंट

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक रेयर मोमेंट कैप्चर हुआ है. ये मोमेंट है एक चीते और ब्लैक पेंथर को साथ में देखने का.

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक रेयर मोमेंट कैप्चर हुआ है. ये मोमेंट है एक चीते और ब्लैक पेंथर को साथ में देखने का.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Leopard and Black Panther Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हर दिन लोग अपनी पसंद और नापंस को शेयर करते हैं. यहां पर आप कुछ भी कहने के लिए आजाद हैं. बशर्ते वह लिमिट में हो. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें और वीडियो को साझा करते हैं. यहां पर कब क्या वायरल हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक रेयर मोमेंट कैप्चर हुआ है. ये मोमेंट है एक चीते और ब्लैक पेंथर को साथ में देखने का. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

एक ही जगह स्पॉट हुए लेपर्ड और ब्लैक पेंथर

दरअसल आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है. जब लेपर्ड और ब्लैक पेंथर दोनों एक ही जगह पर एक ही फ्रेम में देखने को मिल जाएं. लेकिन ऐसा ही एक मोमेंट हाल में एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. जहां बिल्ली प्रजाति के दोनों खूंखार जानवर एक साथ एक ही फ्रेम में देखे जा सकते हैं. 

वंस इन ए लाइफ टाइम मोमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर द रेंडम गाय अकाउंट हैंडल से साझा किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है- वंस इन ए लाइफ टाइम मोमेंट यानी जिंदगी में एक बार ही देखा जाने वाला पल...इसके आगे लिखा है एक लेपर्ड और ब्लैक पेंथर को एक ही जगह एक साथ देखा गया है. ये दृश्य भारत के कबिनी फोरेस्ट का है. 

बहरहाल ये वीडियो देखने में तो आपको भी अपनी आकर्षित कर सकता है. क्योंकि दोनों की जानवरों की चाल और एक साथ देखने की अदा उनकी दक्षता को खुद ही बयां कर रही है. 

यह भी पढ़ें - Train में जब दिखे सेना के जवान तो बच्चे ऐसे अंदाज में किया सैल्यूट, वीडियो हो रहा वायरल

यह भी पढ़ें - Tejasswi Prakash ने कैमरे को देखते ही छुपाया चेहरा, Video हो रहा वायरल

Viral Video viral news in hindi Viral Leopard Video Leopard Video Black Panther Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment