/newsnation/media/media_files/2025/05/13/mQx9yHMiUL8IXJiBKIUG.jpg)
Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हर दिन लोग अपनी पसंद और नापंस को शेयर करते हैं. यहां पर आप कुछ भी कहने के लिए आजाद हैं. बशर्ते वह लिमिट में हो. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें और वीडियो को साझा करते हैं. यहां पर कब क्या वायरल हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक रेयर मोमेंट कैप्चर हुआ है. ये मोमेंट है एक चीते और ब्लैक पेंथर को साथ में देखने का. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
एक ही जगह स्पॉट हुए लेपर्ड और ब्लैक पेंथर
दरअसल आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है. जब लेपर्ड और ब्लैक पेंथर दोनों एक ही जगह पर एक ही फ्रेम में देखने को मिल जाएं. लेकिन ऐसा ही एक मोमेंट हाल में एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. जहां बिल्ली प्रजाति के दोनों खूंखार जानवर एक साथ एक ही फ्रेम में देखे जा सकते हैं.
वंस इन ए लाइफ टाइम मोमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर द रेंडम गाय अकाउंट हैंडल से साझा किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है- वंस इन ए लाइफ टाइम मोमेंट यानी जिंदगी में एक बार ही देखा जाने वाला पल...इसके आगे लिखा है एक लेपर्ड और ब्लैक पेंथर को एक ही जगह एक साथ देखा गया है. ये दृश्य भारत के कबिनी फोरेस्ट का है.
बहरहाल ये वीडियो देखने में तो आपको भी अपनी आकर्षित कर सकता है. क्योंकि दोनों की जानवरों की चाल और एक साथ देखने की अदा उनकी दक्षता को खुद ही बयां कर रही है.
यह भी पढ़ें - Train में जब दिखे सेना के जवान तो बच्चे ऐसे अंदाज में किया सैल्यूट, वीडियो हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें - Tejasswi Prakash ने कैमरे को देखते ही छुपाया चेहरा, Video हो रहा वायरल