"गेट बंद हो जाएगा...5,000 रुपये का जुर्माना लग जाएगा", वंदे भारत एक्सप्रेस से सामने आया गजब का सीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट चढ़ते नजर आ रहे हैं. जुर्माने की बात सामने आते ही सभी यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से उतरते दिखते हैं. वीडियो को बिहार का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट चढ़ते नजर आ रहे हैं. जुर्माने की बात सामने आते ही सभी यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से उतरते दिखते हैं. वीडियो को बिहार का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
vande bharat

वंदे भारत एक्सप्रेस वायरल वीडियो Photograph: (ANI/x/@ByRakeshSimha)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट चढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई महिलाएं और पुरुष ट्रेन के अंदर मौजूद हैं, जबकि उनके पास यात्रा का वैध टिकट नहीं है.

Advertisment

वीडियो में क्या दिखा

वायरल वीडियो में ट्रेन का एक कर्मचारी यात्रियों से कहते हुए सुना जा सकता है कि वे तुरंत ट्रेन से उतर जाएं, नहीं तो ट्रेन के गेट बंद हो जाएंगे. इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति यह भी बताता है कि वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. जैसे ही यह जानकारी यात्रियों को पता चलता है, ट्रेन में चढ़े सभी लोग घबराहट में तेजी से बाहर निकलने लगते हैं. कुछ ही पलों में ट्रेन से लोग उतर जाते हैं. 

बिहार का बताया जा रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बिहार का बताया जा रहा है, हालांकि न्यूज नेशन इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है. वीडियो के वायरल होते ही लोगों के बीच वंदे भारत ट्रेन के नियमों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- देवघर में हावड़ा-जसीडीह रेल रूट पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेन में टक्कर

स्वचालित दरवाजों से बढ़ता जोखिम

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे स्वचालित होते हैं. स्टेशन पर रुकने के कुछ मिनट बाद ही ये दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सिर्फ किसी यात्री को छोड़ने या बैठाने के लिए ट्रेन में चढ़ता है, तो उसके फंसने का खतरा रहता है.

यात्रियों के लिए चेतावनी

रेलवे नियमों के अनुसार, बिना टिकट ट्रेन में चढ़ना दंडनीय अपराध है. वंदे भारत जैसी सीमित स्टॉपेज वाली ट्रेनों में यह गलती यात्रियों को भारी पड़ सकती है, क्योंकि अगर दरवाजे बंद हो जाएं तो अगला स्टेशन काफी दूर हो सकता है. वायरल वीडियो ने यात्रियों को सतर्क रहने और रेलवे नियमों का पालन करने की अहम सीख दी है.

ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई, त्रिकुटा पहाड़ियों पर बारिश के साथ बर्फबारी, नए रजिस्ट्रेशन पर लगाई पाबंदी

Viral News Vande Bharat
Advertisment