वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई, त्रिकुटा पहाड़ियों पर बारिश के साथ बर्फबारी, नए रजिस्ट्रेशन पर लगाई पाबंदी

त्रिकुटा पहाड़ियों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई. नए रजिस्ट्रेशन पर भी पाबंदी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यात्रा मार्गों पर फिसलन है. इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खतरा है.

त्रिकुटा पहाड़ियों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई. नए रजिस्ट्रेशन पर भी पाबंदी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यात्रा मार्गों पर फिसलन है. इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खतरा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
UP Weather News

पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली. इस दौरान कई पहाड़ी इलाकों में ठंड और बारिश का असर दिखाई दिया.जम्मू-कश्मीर में बीती रात से मौसम बिगड़ने लगा. यहां पर जनजीवन थम गया. बदलते मौसम का सबसे अधिक असर त्रिकुटा पहाड़ियों पर देखा गया. यहां पर भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से वैष्णो देवी धाम की यात्रा को एहतियातन रोक दिया गया. माता वैष्णो देवी के भवन में बीती रात से बारिश जारी थी। यहां पर सुबह से ही बर्फबारी होने लगी। इसके बाद वैष्णो देवी के दर्शनों को लेकर नए यात्रियों के पंजीकरण पर फिलहाल रोक लगाई गई है। त्रिकुटा पहाड़ियों पर लगातार हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के कारण रास्ते फिसलन भरे हो गए। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है. 

Advertisment

40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी

वहीं दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम बदल दिया. इससे तापमान में गिरावट आई. भारतीय मौसम विभाग ने 23 जनवरी को दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, अगले दो  ​से तीन घंटे इन राज्यों में गरज-चमक के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) होने  की आशंका है. 

मौसम विभाग की लिस्ट के तहत दिल्ली के सभी 11 जिलों (मध्य, पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर आदि) में हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है. राजस्थान के अजमेर, झुंझुनू और सीकर में तूफान का असर दिखने वाला है. हरियाणा के अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला और यमुनानगर में मौसम बिगड़ने की संभावना है. 

धीमी गति से वाहन चलाएं

दूसरी ओर पंजाब के चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और साहिबजादा अजीत सिंह नगर (SAS नगर) के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. निवासियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इन्हें सुरक्षा परामर्श जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि तेज हवाओं के दौरान खिड़कियों से दूर रहें. वहीं बिजली के उपकरणों के प्रयोग से बचें.

खुले मैदानों या धातु की वस्तुओं के संपर्क से दूर रहें. वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे जलभराव और खराब विजिबिलिटी की वजह से धीमी गति से वाहन चलाएं. सरकारी एजेंसियों की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही आधिकारिक एडवायजरी का पालन करने की कोशिश करें. 

ये भी पढ़ें: Nodia Engineer Death: युवराज मौत मामले में अब CBI की हुई एंट्री, नोएडा अथॉरिटी से ली गईं फाइलें, बिल्डरों के दफ्तर भी सील

Weather Update
Advertisment