देवघर में हावड़ा-जसीडीह रेल रूट पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेन में टक्कर

झारखंड के देवघर में हावड़ा-जसीडीह रेल रूट पर रोहिणी-नावाडीह फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेन की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक भी चपेट में आ गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. रेल और सड़क यातायात कुछ देर बाधित रहा.

झारखंड के देवघर में हावड़ा-जसीडीह रेल रूट पर रोहिणी-नावाडीह फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेन की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक भी चपेट में आ गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. रेल और सड़क यातायात कुछ देर बाधित रहा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
train accident

ट्रेन एक्सीडेंट Photograph: (X@JharkhandRail)

झारखंड के देवघर जिले से एक दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आई है. हावड़ा-जसीडीह मेन रेल रूट पर स्थित रोहिणी-नावाडीह फाटक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेन के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही रोहिणी-नावाडीह फाटक के पास पहुंची, उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर आगे बढ़ गया और उसके नीचे एक बाइक फंस गई.

दो लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों की मदद से घायलों को बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.

रेल और सड़क यातायात प्रभावित

हादसे के बाद हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा. वहीं रेलवे फाटक पर ट्रक का मलबा और बाइक फंसे होने के कारण सड़क यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया. यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

प्रशासन ने संभाली स्थिति

रेल प्रशासन ने तुरंत क्रेन मंगवाकर ट्रक और मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया. सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग लिया. कड़ी मशक्कत के बाद रेल और सड़क मार्ग को धीरे-धीरे बहाल किया गया.

जांच के आदेश

प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और फाटक पर लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है. रेलवे और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे फाटकों पर विशेष सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

Jharkhand
Advertisment