New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/8RLjvnSMKhPkORN314Fk.jpg)
मेट्रो वायरल वीडियो Photograph: (X/@gharkekalesh)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मेट्रो वायरल वीडियो Photograph: (X/@gharkekalesh)
Viral Metro Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेट्रो के अंदर एक युवक महिला कोच में कुछ युवकों के चढ़ने पर हंगामा करता है. सोशल मीडिया पर इस युवक के बवाल का वीडियो छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक महिला कोच में बैठकर सफर कर रहे होते हैं. इस दौरान एक युवक तीनों युवकों को बुलाता है और कहता है, तुम्हें नहीं पता है कि ये महिलाओं का कोच है. इसमें जेंट्स यात्रा नहीं कर सकते हैं. तीनों युवक अपनी गलती मान लेते हैं और सामान्य कोच में आ जाते हैं लेकिन यहां तो युवक तीनों युवकों के ऊपर हावी हो जाता है.
युवक लगातार उन्हें धमकाने लगता है, गाली देने लगता है. यही नहीं उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ता है जबकि तीनों युवक अपनी गलती मान लिए होते हैं. युवक अपनी गुंडागर्दी जारी रखता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली मेट्रो का है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
1 v 3 Kinda Kalesh b/w a Guy and Other Passengers inside Delhi Metro over standing inside Ladies Coach (A guy confronts 3 other guys for Travelling in Ladies Coach) pic.twitter.com/jJznk1yCma
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 24, 2025
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
इस वीडियो को एक एक्स यूजर 'घर के कलेश' ने अपने हैंडल से शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब किसी युवती के साथ छेड़छाड़ हो रहा होता है, तब कहां होते हैं? एक यूजर ने लिखा कि ये अपने आपको बुद्धिजीवी समझ रहा हैं और नॉर्मल लड़कों को देख हड़का रहा हैं. अगर कोई बुलंद आदमी होता तो आवाज तक नहीं निकलती. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के गेट पर स्टंट कर रही थी युवती, मौके पर मां ने कर दी धुनाई!