/newsnation/media/media_files/2025/02/23/eieTpcqkNIRiTe61z0Xy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती चलती ट्रेन के गेट पर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बना रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवती ट्रेन के गेट से झूल रही है और मोबाइल कैमरे के सामने पोज़ दे रही है. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार भी तेज़ नजर आ रही है, जिससे यह रीलबाजी और भी खतरनाक हो जाता है. अगर युवती का जरा सा भी बैलेंस बिगड़ जाता, तो उसकी जान जा सकती थी.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि जैसे ही युवती रील शूट करने के बाद ट्रेन के अंदर वापस आती है, एक महिला उसकी धुनाई शुरू कर देती है. वीडियो में महिला को युवती को थप्पड़ मारते और डांटते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह महिला उसकी मां है या कोई और यात्री.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग युवती की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं, तो कुछ महिला के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “ऐसे स्टंट करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि बाकी लोग भी सबक लें.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “मां ने ठीक किया, पहले रील बना रही थी, अब रियलिटी देख रही होगी.”
रेलवे कर सकता है कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा नियमों के मुताबिक, चलती ट्रेन में इस तरह के खतरनाक स्टंट करना न केवल जानलेवा हो सकता है बल्कि यह कानूनन भी दंडनीय अपराध है. रेलवे प्रशासन ऐसे मामलों में कार्रवाई कर सकता है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
बेटी बना रही थी ट्रेन में लटक कर रील, फिर क्या मम्मी अच्छे पिटाई कर दी pic.twitter.com/t9I3OlaZuR
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) February 22, 2025
रील का पागलपन
सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की होड़ में लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने लगे हैं. रेलवे प्रशासन और परिवारों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है, ताकि ऐसी लापरवाह हरकतों पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!