/newsnation/media/media_files/2025/04/07/53kAFCvOftu9uK8j4Lde.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिला डांसर श्मशान घाट पर मस्ती के मूड में डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और सवाल उठा रहा है कि आखिर ऐसा पवित्र और संवेदनशील स्थान पर कैसे हो सकता है? दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वाराणसी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट का है, जहां हिंदुओं के शव के अंतिम संस्कार किए जाते हैं.
श्मशान घाट पर डांस प्रोग्राम
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में घाट की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों की धुन पर नाच रही हैं. पीछे श्मशान घाट का दृश्य भी साफ नजर आता है, जहां चिता और लकड़ियां दिख रही हैं. इन दृश्यों को देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है और इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है.
वीडियो देख यूजर्स गए भड़क
यूजर्स ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. किसी ने लिखा, “मणिकर्णिका जैसे पवित्र स्थल का इस तरह मजाक उड़ाना शर्मनाक है”, तो किसी ने सवाल किया, “क्या वायरल होने के लिए अब इंसान मर्यादा भी भूल जाएगा?” वहीं कुछ लोगों ने इसे शूटिंग या सोशल मीडिया रील का हिस्सा बताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें-ऐसा क्या है जो इंसान कभी नहीं देख सकता है, इस रहस्य के पीछे का सच!
क्या ये है वायरल होने की होड़
वीडियो की सत्यता की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह वाकई मणिकर्णिका घाट का है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है. श्मशान घाट एक ऐसा स्थान होता है जहां लोग अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई देने आते हैं और ऐसे स्थान पर इस तरह का डांस करना न केवल अपमानजनक है, बल्कि संस्कृति और संवेदनशीलता के खिलाफ भी है. यह घटना एक बार फिर इस बात पर सोचने को मजबूर करती है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में हम अपने मूल्यों और संवेदनाओं को भूलते जा रहे हैं?
ये भी पढ़ें- चलती हुई गाड़ी से उतरकर ड्राइवर मिलाने लगा लोगों के साथ हाथ, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें-खाट पर छलांग लगाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का वीडियो