/newsnation/media/media_files/2025/04/07/oGzWaE4mFswKRwc9H1dg.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आखिर वो कैसे बच गया? दरअसल, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर को खतरनाक स्टंट करते देखा जा सकता है, जो ड्राइवर के लिए जानलेवा साबित हो सकता था.
अचानक गाड़ी से उतर गया युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्राइवर गाड़ी चलाते-चलाते अचानक से गाड़ी से बाहर निकलता है. गाड़ी से बाहर निकलने के बाद वह ऐसी हरकत करता है, जो एक पल के लिए तो मजेदार लगती है, लेकिन उतनी ही खतरनाक भी. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स वहां से गुजर रही गाड़ी में बैठे हुए लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर देता है.
वो सभी से हाथ मिलाता है और इस दौरान उसकी गाड़ी भी आगे बढ़ रही होती है. हाथ मिलाने के बाद शख्स तेजी से अपनी गाड़ी की तरफ भागता है और सीट पर बैठ जाता है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि जिस तरह से शख्स ने ये किया, उससे उसकी और गाड़ी में बैठे लोगों की जान भी जा सकती थी. यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-खाट पर छलांग लगाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का वीडियो
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, इस पर पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही लोग मारे जाते हैं और ये लोग बच जाते हैं. इस स्टंट पर वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- ऐसा क्या है जो इंसान कभी नहीं देख सकता है, इस रहस्य के पीछे का सच!