/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral-cobra-video-trending-snakes-2025-06-18-21-06-57.jpg)
कोबरा सांप का वीडियो वायरल Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो कोबरा सांप एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कोबरा अपने फन फैलाए हुए एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. यह नजारा किसी आम झगड़े से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें दोनों सांपों की हरकतें बेहद आक्रामक और चौंकाने वाली हैं.
कोबरा को देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसा दृश्य उन्होंने पहली बार देखा है, जबकि अन्य ने इसे खतरनाक और डरावना बताया. जंगल या खुले इलाकों में इस तरह की घटनाएं आम हो सकती हैं, लेकिन कैमरे में इस तरह कैद होना दुर्लभ है.
ये भी पढ़ें- अचानक एयरपोर्ट पर ये क्या हुआ, बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा प्लेन
कोबरा कितने होते हैं खतरनाक?
कोबरा सांप को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है, जो इंसान के नर्वस सिस्टम पर तुरंत असर डालता है. एक कोबरा का काटा अगर समय पर इलाज न हो तो इंसान की जान भी जा सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जब दो नर कोबरा इस तरह आमने-सामने आते हैं तो वो आमतौर पर मादा को लेकर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे होते हैं.
हालांकि, ये लड़ाई आमतौर पर जानलेवा नहीं होती, लेकिन दृश्य काफी भयावह होता है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को रोमांचित कर दिया है. कई लोग इसे नेचर का अद्भुत नजारा बता रहे हैं तो कई इसके खतरनाक पहलू को लेकर चेतावनी भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एक आंख नहीं है, अंदर बाहर कर लेता है अंगुली, देखकर भी नहीं होगा यकीन