/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral-news-eyes-2025-06-18-20-02-22.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है. ताज़ा मामला एक ऐसे वीडियो से जुड़ा है, जिसने लोगों को हैरानी ही नहीं बल्कि डर के साये में डाल दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है, जिसकी एक आंख नहीं है यानी एक साइड का आईबॉल बिल्कुल गायब दिखता है. हैरानी की बात ये है कि वह शख्स अपनी उसी आंख की जगह पर उंगली डाल देता है और कैमरे के सामने एक-एक करके चौंकाने वाली हरकतें करता है.
मुंह से पहुंचता है नाक तक
वीडियो में आगे दिखता है कि वह व्यक्ति पहले अपने मुंह से एक नकली दांत यानी मैनमेड डेंटल इम्प्लांट निकालता है, फिर उसी उंगली से अपनी आंख के अंदर जाता है और वहां से भी कुछ निकालने की कोशिश करता है. ये दृश्य इतना खतरनाक और डरावना है कि देखने वालों की रूह कांप जाए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो रियल है या फेक, इस पर बहस हो सकती है, लेकिन जो कुछ भी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, वह बेहद असामान्य और विचलित कर देने वाला है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने हैरानी जताई है. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि ऐसा तो फिल्मों में भी नहीं देखा, तो किसी ने कहा, अगर ये असली है, तो ये आदमी सुपरह्यूमन से कम नहीं है.
कुछ लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति असल में एक मेडिकल कंडीशन से जूझ रहा है, और उसने अपने शरीर की इस हालत को सोशल मीडिया पर दिखाने का तरीका चुना है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो की सच्चाई क्या है और यह कहां का है, लेकिन इतना जरूर है कि इसने लोगों के मन में खलबली मचा दी है और चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 2 किलोमीटर सड़क की हुई चोरी, क्या है पूरा मामला?