/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral-news-bihar-2025-06-18-19-25-49.jpg)
बिहार वायरल न्यूज Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बिहार में दो किलोमीटर लंबी सड़क को रातों-रात गायब कर दिया गया. इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि पक्की सड़क की जगह अब खेत नजर आ रहे हैं, जिनमें फसल तक बो दी गई है.
रोड़ को बना दिया खेत
पोस्ट में दावा किया गया है कि यह सड़क बिहार के बांका जिले में हाल ही में बनाई गई थी, लेकिन अब इसका नामोनिशान तक मिटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर सड़क को मिटाकर खेत में तब्दील कर दिया गया और उस पर फसल भी उगाई जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि कोई अधिकारी या स्थानीय निकाय इससे अनजान बना हुआ है.
क्या वाकई में हुआ कुछ ऐसा?
हालांकि, वायरल पोस्ट में जिस तरह के दावे किए गए हैं, उनकी सच्चाई की पुष्टि नहीं हो सकी है. ‘न्यूज नेशन’ जैसे कई मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी इस वायरल पोस्ट को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है.
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कुछ लोग इस पोस्ट को देखकर बिहार पर तंज कस रहे हैं, तो कुछ इसे पूरी तरह फेक न्यूज बता रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार से इस तरह की अजीबोगरीब खबरें सामने आती रही हैं. जैसे पुल चोरी हो जाना, ट्रांसफार्मर गायब हो जाना या सरकारी स्कूल की इमारत गायब हो जाना. शायद इसी वजह से लोग अब ऐसे दावों पर तुरंत यकीन कर लेते हैं.
पोस्ट को देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. क्या किसी सरकारी रिकॉर्ड में इस सड़क का कोई जिक्र है? क्या यह किसी निजी जमीन पर बनी थी? और अगर ऐसा कुछ हुआ है तो स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
फिलहाल, इस पूरे दावे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जब तक प्रशासन या मीडिया की ओर से इसकी जांच नहीं होती, तब तक इसे एक अफवाह या भ्रामक पोस्ट ही माना जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- एटीएम से झरने की तरह निकले नोट, लूटने के लिए लगी भीड़!