/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral atm video news-22882418.jpg)
वायरल वीडियो एटीएम Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एटीएम मशीन से बेहद तेज़ी के साथ नोट निकल रहे हैं. मानो किसी मशीन से नहीं, बल्कि किसी झरने से पानी बह रहा हो.
एटीएम से निकलने लगे नोट्स
वीडियो में शुरुआत में दिखता है कि एक शख्स एटीएम रूम के अंदर खड़ा है और मशीन से पैसे निकालने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही मशीन एक्टिव होती है, कुछ ही सेकंड में उसमें से लगातार नोटों की बारिश शुरू हो जाती है. कुछ ही मिनटों में एटीएम रूम के फर्श पर नोटों का ढेर लग जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह दृश्य देखकर सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए हैं. जहां कुछ लोगों ने इसे एक “जैकपॉट मोमेंट” बताया, वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “काश हमारे साथ भी ऐसा होता!” एक यूजर ने लिखा, “अगर ये वीडियो रियल है, तो ये इंसान अब करोड़पति होगा.”
ये भी पढ़ें- शख्स ने दोस्त से लिए थे उधार पैसे, नहीं चुकाए तो हुआ ऐसा कांड
क्या है फेक वीडियो?
हालांकि, वीडियो की सच्चाई को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो असली है या एडिट किया गया है. कुछ लोगों ने इसे एक प्रैंक या तकनीकी खराबी का नतीजा बताया है, जबकि कुछ इसे फुली एनीमेटेड या एडिटेड वीडियो मान रहे हैं.
फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ है, लेकिन साथ ही यह भी याद रखना जरूरी है कि ऐसी घटनाएं अगर सच में होती हैं तो वह कानूनन अपराध के दायरे में आती हैं और बिना सूचना लिए ऐसे पैसे लेना कानूनी रूप से गलत माना जाता है.
ये भी पढ़ें- सिर कटे सांप का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!