/newsnation/media/media_files/2025/04/08/1uALU2voLpoFPry1baDT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुनसान सड़क पर दो बाइक सवार प्लस पॉइंट (चौराहे) पर एक-दूसरे के बेहद करीब से गुजरते हैं. यह मंजर इतना डरावना है कि अगर एक सेकेंड की भी चूक हो जाती, तो यह टक्कर एक भयानक हादसे में तब्दील हो सकती थी.
अचानक क्रॉस करती हैं दो बाइक्स
वीडियो की शुरुआत एक शांत सड़क से होती है, जहां हल्की आवाजाही नजर आती है. अचानक, दो दिशाओं से तेज़ रफ्तार में आ रही दो बाइक्स चौराहे पर एक-दूसरे से महज इंचों की दूरी पर निकल जाती हैं. ये दृश्य इतना नजदीकी और खतरनाक है कि एक पल को देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. लेकिन सौभाग्यवश, किसी की भी बाइक एक-दूसरे से नहीं टकराती और दोनों सवार सही-सलामत अपनी-अपनी राह पकड़ लेते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है यमराज छुट्टी पर हैं, तभी तो ये लोग बच गए.” वहीं दूसरे ने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाह ड्राइविंग किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सकती है. कई यूजर्स ने सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने पर भी जोर दिया है.
ये भी पढ़ें-तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर मचाया उत्पात, सामने आया ये वायरल वीडियो
सड़क पर ध्यान देना होता है जरुरी
इस वीडियो ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों और सावधानी की अहमियत को उजागर किया है. अधिकतर लोग ऐसे खतरनाक मोड़ों पर धीमी गति से चलने और साइड देखकर चलने की सलाह दे रहे हैं. चौराहों पर रफ्तार कम रखना और दाएं-बाएं देखकर आगे बढ़ना ज़रूरी है, क्योंकि यही जगहें सबसे ज़्यादा एक्सीडेंट-प्रोन होती हैं.
ये भी पढ़ें-"पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास