ट्रेन में चोरी करना चोर को पड़ा महंगा, जानिए कैसे बचाई अपनी जान

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर को देखा जा सकता है. चोर इतनी बुरी हालत में फंस गया है कि उसे देखने के बाद आपको भी दया आ जाएगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral thief train video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर ट्रेन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ ट्रेन के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ट्रेन के वीडियो इंसान को सोचन पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रेन के अंदर एक चोर को पकड़ा गया है. चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

चोरी करने आया चोर बुरी तरह फंस गया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक युवक वीडियो बनाते हुए चोर के बारे में बात कर रहा होता है. युवक बता है कि ये बंदा खिड़की पर लटकता हुआ कानपुर से आ रहा है. ठीक है, वह चोर है. जो दूसरी ट्रेन से कूदकर इस ट्रेन में आ गया है. युवक कहता है कि ऐसे भी लोग हैं जो फोन और पैसे चुराने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर खिड़की पकड़कर लटका हुआ है. इसमें कोई शक नहीं कि अगर शख्स का हाथ छूट जाए तो उसे मरने से कोई नहीं रोक सकता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन दूसरे ट्रैक पर भी जा रही है. ये वाकई दिल दहला देने वाला दृश्य है. ये मामला असल में कहां का है ये पता नहीं चल पाया है. इसलिए न्यूज नेशन भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- 5 घंटे तक फ्लाइट में यात्रियों का घुटता रहा दम, फिर जो हुआ, जानकर नहीं होगा यकीन!

यूजर्स ने आखिर क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज लोग सीधे तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ट्रेन में बैठे लोग अच्छे थे, जिन्होंने चोर को नहीं मारा, नहीं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो हाथ पर मारकर ट्रैक पर गिरा देते. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. 

ये भी पढ़ें- “जल्दी आओ बाबू यार...", जब कैब ड्राइवर ने भेजे महिला को ऐसे मैसेज

Indian Train Viral News indian trains viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment