/newsnation/media/media_files/W5UhwD7h6uX8Ws3elpRr.jpg)
वायरल वीडियो (X)
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को ट्रैफिक लाइट पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा वैशाखी के सहारे चलता हुआ नजर आता है. बच्चा गाड़ियों के बीच से गुजरते हुए लोगों से भीख मांगने का प्रयास करता है. जैसे ही वह एक कार के पास पहुंचता है, कार चालक से पैसा मांगता है. इस पर कार चालक बच्चे से कहता है, "अगर तुम दौड़कर दिखाओगे तो मैं तुम्हें 50 रुपये दूंगा."
50 रुपये ने कर दिया मजबूर
इस पर पहले तो बच्चे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जैसे ही उसे लगा कि उसे पैसे मिल सकते हैं, उसने तुरंत वैशाखी को एक तरफ रखते हुए दौड़ लगानी शुरू कर दी. इस घटना ने कार में बैठे लोगों को चौंका दिया और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स ने इसे कैप्चर कर लिया. यह वीडियो समाज में फैलते हुए एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है, जहां कुछ लोग भीख मांगने के लिए दूसरों की भावनाओं का गलत फायदा उठाते हैं.
50 rupee ki taakat h bhaiya ji bechare ladks ko bhagna sikha dia pic.twitter.com/6GGdiltxlM
— Vishal (@VishalMalvi_) September 20, 2024
क्या सच में बच्चा था विकलांग?
यह घटना दिखाती है कि बच्चा विकलांग नहीं था, बल्कि वह जान-बूझकर वैशाखी का सहारा लेकर विकलांग होने का नाटक कर रहा था ताकि लोग उसे भावुक होकर पैसे दे सकें. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे बच्चों के गलत दिशा में जाने का संकेत बता रहे हैं.
इस तरह की घटनाएं न केवल समाज की संवेदनशीलता का दुरुपयोग करती हैं, बल्कि असली जरूरतमंदों के लिए लोगों की मदद करने की भावना को भी कमजोर करती हैं. भीख मांगने के पेशे में ऐसे नाटकों का इस्तेमाल होना कई बार देखा गया है, जिससे समाज में अविश्वास की भावना पैदा हो जाती है.
ये भी पढ़ें- एकदम से जमीन में धंस गई ट्रक, देख वीडियो हिल जाएगा दिमाग!
बच्चों को सही दिशा में ले जाना है जरुरी
सरकार और समाज को इस मुद्दे पर गहन विचार करने की जरूरत है, ताकि ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सके. इसके साथ ही, बच्चों को सही दिशा में शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें और ऐसी गलत गतिविधियों में शामिल न हों.
ये भी पढ़ें- राशन नहीं iPhone 16 के लिए लगी लंबी लाइन, भीड़ देख पकड़ लेंगे माथा