New Update
/newsnation/media/media_files/1qIi7ae2RiAqWo4WtrNb.jpg)
दिल्ली एप्पल स्टोर वायरल वीडियो (X)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दिल्ली एप्पल स्टोर वायरल वीडियो (X)
दिल्ली के प्रतिष्ठित सेलेक्ट सिटी मॉल में एक बेहद अजीब नजारा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में लोग लंबी लाइनों में खड़े हैं. एक नजर में यह दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो लोग किसी आवश्यक वस्तु, जैसे कि राशन या गैस सिलेंडर के लिए लाइन लगे हैं. लेकिन जब ध्यान से देखा जाता है, तो पता चलता है कि यह लाइन किसी राशन या गैस सिलेंडर के लिए नहीं, बल्कि आईफोन 16 के लिए लगी है.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सेलेक्ट सिटी मॉल के अंदर का माहौल मानो किसी मेले सा हो गया हो. लोग आईफोन के नए मॉडल के लिए बेहद उत्साहित दिख रहे हैं और उसी उत्साह के चलते मॉल के बाहर और अंदर हजारों की भीड़ जमा हो गई है. बता दें कि आज से ही आईफोन 16 की सेल शुरू हो गई है, जिसके कारण मुंबई और दिल्ली के एप्पल स्टोर पर ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अफ्रीकी महिला और मीट शॉप के मालिक के बीच हुई जमकर लड़ाई, हैरान कर देगा ये वीडियो!
यह नजारा किसी को भी चौंका सकता है, खासकर उन लोगों को जो पहले गैस सिलेंडर, पानी या राशन के लिए लगी लंबी कतारों को देखा करते थे. समय के साथ जैसे-जैसे तकनीक ने हमारे जीवन में जगह बनाई है, वैसे-वैसे आईफोन जैसी प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि आज ऐसे दृश्यों को देखना आम हो गया है, जहां लोग नई तकनीकी प्रोडक्ट्स के लिए घंटों तक इंतजार करने को तैयार रहते हैं.
दिल्ली साकेत में सेलेक्ट सिटी की ये लाइन देखिए। ये लोग नौकरी मांगने या राशन लेने नहीं, बल्कि #iphone16 लेने आए हैं। pic.twitter.com/Lm1wvZcZjC
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 20, 2024
ये भी पढ़ें- लड़की ने गांजा के लिए चार लड़कों किया ऑफर...फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन!
Apple की iPhone 16 सीरीज का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और जैसे ही यह भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल हुआ है. iPhone 16 सीरीज में कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रोसेसर में बेहतरी, बेहतर कैमरा क्वालिटी और नई डिजाइन शामिल है. इसके अलावा, यह सीरीज फास्ट परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ में सुधार के साथ आई है, जिससे ये इंडियन मार्केट में काफी चर्चा में है.