New Update
/newsnation/media/media_files/1krvYNten1Ieh1Bjzxp8.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चलती हुई ट्रक अचानक से धरती के अंदर समा गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो (X)
महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चलती हुई ट्रक अचानक से धरती के अंदर समा गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर आराम से सड़क पर ट्रक चला रहा होता है. लेकिन अचानक एक बड़े सिंकहोल (धंसी हुई जमीन) के कारण पूरी ट्रक धंस जाती है. यह दृश्य देखने वालों के लिए बेहद खतरनाक और आश्चर्यजनक था.
वीडियो में साफ तौर पर दिखता है कि जैसे ही ट्रक सिंकहोल में जाती है, ड्राइवर तुरंत सतर्क होकर ट्रक से कूद जाता है और अपनी जान बचा लेता है. इस दुर्घटना में गनीमत यह रही कि ट्रक ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से बाहर छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और ट्रक को निकालने की कोशिशें की गईं.
STORY | Pune: Sinkhole swallows up truck on post office premises
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
READ: https://t.co/IOomPRPV6F
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/L5ueHP1czn
सिंकहोल जैसी घटनाएं आमतौर पर धरती के नीचे की मिट्टी या पत्थरों के खिसकने के कारण होती हैं. जब किसी क्षेत्र की जमीन के नीचे मौजूद खनिज, मिट्टी या चट्टानें क्षरण के कारण कमजोर हो जाती हैं, तो वहां की सतह अचानक धंस जाती है और सिंकहोल का निर्माण होता है. पुणे में हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है,और प्रशासन ने इलाके को घेरकर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- एक बार नहीं बल्कि दस बार पहनने से पहले जरूर देखें जूते, नहीं तो गले लगा लेगी मौत!
इस घटना ने सड़क की सुरक्षा और संरचना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि शहरों में बढ़ते निर्माण कार्य और भूगर्भीय गतिविधियों के कारण सिंकहोल जैसी घटनाओं की संभावना बढ़ती है. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि इस सिंकहोल का कारण क्या था और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.