/newsnation/media/media_files/8ckIRGhkrtosOgICUEVZ.jpeg)
वायरल न्यूज (NN)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक जूते के अंदर आराम करता हुआ एक बड़ा सांप देखा जा सकता है. यह वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है, क्योंकि जूते जैसी संकरी और बंद जगह में एक खतरनाक सांप का छिप जाना किसी भी आम व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
बरसात के टाइम खोजते हैं सूखी जगह
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप जूते के अंदर पूरी तरह से लिपटा हुआ है और ऐसा लग रहा है जैसे वह वहां आराम कर रहा हो. यह दृश्य भयावह है, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति बिना देखे जूता पहनने की कोशिश करता तो उसकी जान भी जा सकती है. इस तरह के घटनाक्रम बरसात के मौसम में अधिक आम हो जाते हैं क्योंकि सांप और अन्य रेंगने वाले जीव सूखी और गर्म जगहों की तलाश में घरों के अंदर घुस जाते हैं.
What would you do in this situation?
— Creepy.org (@creepydotorg) September 19, 2024
pic.twitter.com/QalRVM9K8P
बरसात के मौसम में सांपों का बढ़ता खतरा
बरसात के मौसम में नमी और जलजमाव के कारण सांप अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकलते हैं और सूखी जगहों की तलाश में घरों के अंदर या आसपास शरण लेते हैं. घर के अंधेरे कोनों, जूतों, और छोटे-छोटे स्थानों में छिपना उनके लिए आम बात है. कई बार लोग बिना देखे अपने जूते पहन लेते हैं और इस दौरान यदि कोई सांप वहां छिपा हो, तो वह व्यक्ति को काट सकता है. सांप के काटने से होने वाली दुर्घटनाएं बरसात के मौसम में आम हो जाती हैं और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- लड़की ने गांजा के लिए चार लड़कों किया ऑफर...फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन!
सावधान रहने की जरूरत
इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हमें अपने आस-पास की चीजों को लेकर कितना सतर्क रहना चाहिए. खासकर बारिश के मौसम में जब सांप जैसी विषैली जीव-जंतु छिपने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं. ऐसे में आप जब भी चप्पल, जूता यहां तक की कपड़े भी पहनते हैं तो एक बार तो बिल्कुल जांच करें नहीं तो ये तो बड़ी मुसीबत बन सकती है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर बांध दी कुत्ते के बच्ची की गर्दन, वीडियो देख दहल जाएगा दिल!