/newsnation/media/media_files/2025/07/09/viral-tiger-attacked-2025-07-09-13-52-07.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना सैकड़ों वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं और हमारे सोचने के तरीके को झकझोरते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को इंसानों के बीच बंधा हुआ देखा जा सकता है मानो कोई पालतू जानवर हो.
बाघ कर देता है अटैक
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पार्क जैसी जगह पर कुछ युवक एक बाघ को सिकड़ से बांधकर घुमा रहे हैं. यह दृश्य ही अपने आप में अजीब है, क्योंकि बाघ जैसे खतरनाक और जंगलों के राजा माने जाने वाले जानवर को पालतू जानवर की तरह बांधना किसी बड़ी भूल से कम नहीं. कुछ ही पलों में वही होता है जिसका डर था बाघ अचानक एक युवक पर झपट पड़ता है.
युवक डर के मारे चीखने लगता है और वहां मौजूद बाकी लोग भी घबरा जाते हैं. गनीमत रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ये वीडियो एक बड़े सवाल को जन्म देता है क्या जंगली जानवरों को पालतू बनाने की कोशिश इंसानों की मूर्खता नहीं है?
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता
क्या हम बाघ को पाल सकते हैं?
इस वीडियो को देखकर हजारों यूज़र्स ने नाराज़गी जताई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार पूछ रहे हैं कि ऐसा खतरनाक जानवर खुले में आम लोगों के बीच कैसे घूम रहा था? वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि बाघ को पालतू बनाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी. बाघ जैसे शिकारी जानवर को इंसानों के बीच रखना उसकी प्रकृति के खिलाफ है और इससे जान का खतरा भी बना रहता है. हालांकि, ये स्पष्ट है कि ये वीडियो भारत का नहीं है.
ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास