तीन सेकेंड में घूम सकते हैं 3 देश, युवती ने वीडियो के जरिए दिखाया दिलचस्प नजारा

अगर हम आपसे कहें कि आप तीन सेकंड में तीन देशों की सैर कर सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, यकीन करना मुश्किल है लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप तीन सेकंड में तीन देशों में आसानी से घूम सकते हैं.

अगर हम आपसे कहें कि आप तीन सेकंड में तीन देशों की सैर कर सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, यकीन करना मुश्किल है लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप तीन सेकंड में तीन देशों में आसानी से घूम सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Drielandenpunt

तीन सेकेंड में तीन देश कैसे? Photograph: (instagram/jhilik.sadhu)

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती तीन सेकेंड के अंदर तीन अलग-अलग देशों की बॉर्डर क्रॉस करती नजर आ रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि वह एक ऐसी जगह पर खड़ी है जहां जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम की सीमाएं मिलती हैं.

बस तीन स्टेप और बदल गए तीन देश

Advertisment

वीडियो में युवती पहले जर्मनी में खड़ी होती है, फिर एक सेकेंड में नीदरलैंड और अगले ही पल बेल्जियम में कदम रख लेती है. यह नजारा देखने में बेहद दिलचस्प लगता है, क्योंकि दुनिया में बहुत कम ऐसी जगहें हैं जहां कोई व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में तीन देशों की यात्रा कर सकता है. यह सच में मानों सपने जैसा ही है. 

वीडियो देख चौंक गए यूजर्स 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स करने लगे. कुछ यूजर्स ने लिखा, “काश भारत और पाकिस्तान की सीमा भी ऐसी होती,” तो कुछ ने कहा, “युवती को वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ी.” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अगर पुलिस यहां चेकिंग के लिए आए तो पकड़ना मुश्किल हो जाएगा.” 

वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को यूरोप में खुले बॉर्डर नीति का बेहतरीन उदाहरण बताया. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, जो बेहद ही फनी है. यह वीडियो अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और तेजी से शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे अनोखे बॉर्डर के बारे में जानकर काफी रोमांचित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गूगल पर कर रहे हैं ये 5 चीजें सर्च, पुलिस घर पर कभी भी दे सकती है दस्तक

क्या है इस जगह की सच्चाई?

वीडियो जिस जगह पर शूट किया गया है, उसे ‘Drielandenpunt’ (थ्री बॉर्डर पॉइंट) कहा जाता है. यह जगह नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी के बीच स्थित है, जहां तीनों देशों की सीमाएं मिलती हैं. यूरोपियन यूनियन की ‘शेंगेन एग्रीमेंट’ नीति के तहत इन देशों के बीच आने-जाने के लिए किसी वीजा या इमीग्रेशन चेक की जरूरत नहीं होती. यही वजह है कि यहां कोई भी आसानी से तीनों देशों की सीमाओं को पार कर सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कनॉट प्लेस में बुजुर्ग पूर्व सैनिक ने की मदद की गुहार, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Viral Video Viral News viral news in hindi Drielandenpunt Germany Belgium Netherlands
Advertisment