/newsnation/media/media_files/2025/09/22/viral-videos-of-couple-2025-09-22-18-24-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक शख्स अपने घर पहुंचता है तो उसकी पत्नी उसका स्वागत किसी राजा-महाराजा की तरह करती है. दरवाज़े पर खड़ी पत्नी पहले पति के माथे पर तिलक लगाती है. घर के अंदर जाने के रास्ते में फूल बिछाए गए होते हैं और माहौल पूरी तरह से खुशी से भरा नजर आता है.
पत्नी फूलों की माला डालती है
वीडियो में आगे दिखता है कि पत्नी अपने पति को फूलों की माला पहनाती है और बेहद सम्मान से घर के अंदर ले जाती है. पति भी इस पूरे दृश्य में मुस्कुराते हुए सबकुछ स्वीकार करता है. देखने वालों के लिए यह नजारा बेहद अनोखा और भावुक करने वाला होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने प्यार जताया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई यूजर्स ने लिखा कि सच्चा प्यार दिखाने के लिए किसी आलीशान बंगले या बड़े पैसे की जरूरत नहीं होती. प्यार तो किसी भी हालात में, सादगी से भी निभाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे बुजुर्ग, छूकर निकल गई मौत, देख लोगों ने कहा- 'भगवान ने बचाया है'
किस्मत से मिलता है ऐसा प्यार
कुछ ने इसे “गोल्ड स्टैंडर्ड कपल गोल्स” बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “ऐसा स्वागत किस्मत वालों को ही मिलता है. ” यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. एक तरफ यह सादगी में प्रेम का गहरा संदेश देता है, वहीं दूसरी तरफ यह भी दिखाता है कि रिश्तों में सम्मान और अपनापन ही सबसे बड़ी दौलत है.
तुम्हारे शहर में लेबर के नाम से पुकारे जाने वाला आदमी
— KHAN,s Of India (@khansofindia01) September 21, 2025
अपने घर का राजा होता है तो कृपया इनसे तमीज से पेश आए और मजदूरी समय पर अदा करे 🙏 pic.twitter.com/dkYVtmbrrt
ये भी पढ़ें- टॉयलेट जाते समय युवक का कोबरा से हुआ सामना, देख जान बचाकर भागने पर मजबूर