टॉयलेट जाते समय युवक का कोबरा से हुआ सामना, देख जान बचाकर भागने पर मजबूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक टॉयलेट सीट में कोबरा सांप नजर आ रहा होता है. इस मोमेंट को देख हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक टॉयलेट सीट में कोबरा सांप नजर आ रहा होता है. इस मोमेंट को देख हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral cobra snake

कोबरा वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप टॉयलेट सीट के अंदर मौजूद है. उसका फन पूरी तरह फैला हुआ है और वह किसी भी समय हमला करने की स्थिति में नजर आ रहा है.

Advertisment

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के अजमेर जिले के एक हॉस्टल का है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद से लोग दहशत में हैं. आमतौर पर सांप खुले इलाकों में नजर आते हैं, लेकिन बाथरूम जैसी जगह पर इस तरह का दृश्य चौंकाने वाला है.

कोबरा कितना होता है खतरनाक? 

कोबरा को सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोबरा किसी व्यक्ति को काट ले और समय पर इलाज न मिले तो 40 से 50 मिनट के भीतर मौत भी हो सकती है. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएँ जानलेवा साबित होती हैं. कई लोग अब भी झाड़-फूंक और अंधविश्वास पर भरोसा कर लेते हैं, जिसके चलते उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे बुजुर्ग, छूकर निकल गई मौत, देख लोगों ने कहा- 'भगवान ने बचाया है'

अगर किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो? 

अगर किसी को सांप काटे तो बिना देर किए नज़दीकी जिला अस्पताल जाए और तुरंत उपचार कराए. वहीं, वन विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि सांप को देखते ही सुरक्षित दूरी बनाएँ और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें.

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शहरी क्षेत्रों में भी सांपों की मौजूदगी बढ़ रही है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है, जबकि विशेषज्ञ इसे गंभीर चेतावनी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हेयर सैलून में बड़ा हादसा टलाः हेयर ड्रायर में अचानक लगी आग, महिला बाल-बाल बची

King Cobra Snake cobra snake news cobra snake Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Sanp Ka Video Viral News
Advertisment