खरगोश ने बिल्ली को कर दिया प्रेग्नेंट, सामने आया वीडियो!

सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती दावा करती है कि उसकी बिल्ली को खरगोश ने प्रेग्नेंट कर दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
The rabbit made the cat pregnant

वायरल वीडियो Photograph: (freepik)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि उसके पालतू खरगोश ने उसकी बिल्ली को प्रेग्नेंट कर दिया. युवती पूरे आत्मविश्वास के साथ इस कहानी को शेयर करती है और दावा करती है कि इस अजीब घटना के बाद उसकी बिल्ली ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसके हाव-भाव बिल्ली जैसे नहीं बल्कि खरगोश जैसे थे.

Advertisment

आखिर युवती को कब पता चला? 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली और खरगोश एक साथ खेलते नजर आते हैं. युवती बताती है कि एक दिन जब वह घर लौटी तो देखा कि खरगोश और बिल्ली आपस में रोमांस कर रहे हैं. कुछ ही दिनों बाद बिल्ली चिड़चिड़ी होने लगी और फिर जब डॉक्टर को दिखाया गया, तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. युवती आगे कहती है कि दो महीने बाद जब बिल्ली ने बच्चे को जन्म दिया, तो सब हैरान रह गए क्योंकि बच्चा दिखने में बिल्ली जैसा था, लेकिन उसकी चाल-ढाल एकदम खरगोश जैसी थी.

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों ने शोर मचाकर आराम कर रहे बाघ को भगाया, वीडियो सामने आया

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर युवती का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बिल्ली और खरगोश का मेल संभव ही नहीं है, ये साइंस के खिलाफ है.” दूसरे ने कमेंट किया, “लोग व्यूज के लिए कुछ भी बोलते हैं, ये वीडियो पूरी तरह से फेक है.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “इसमें दो अलग-अलग बिल्लियां दिखाई गई हैं, पोल खुल गई है.”

क्या कहता है साइंस? 

दरअसल, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो बिल्ली और खरगोश दोनों की प्रजातियां पूरी तरह अलग होती हैं. दोनों के क्रोमोसोम संरचना इतनी भिन्न होती है कि उनके बीच प्रोडक्शन होना संभव नहीं है. यानी युवती की पूरी कहानी झूठ पर आधारित है और इसका मकसद सिर्फ सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरना है.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

 

Viral Video viral news in hindi Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Khabar Update
      
Advertisment