/newsnation/media/media_files/2025/04/17/7GES1io294JXdaTfYcrz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने जैसा है. दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की ऐसी जगह दौड़ती है जो अपने आप में खतरनाक है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वाकई ऐसी दौड़ जरूरी है.
ट्रैक पर युवती लगाती है दौड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है, तभी उसके साथ एक ट्रेन भी आ जाती है. लड़की दिखाती है कि वो ट्रेन के साथ रेस लगा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ट्रेन का पीछा कर रही है. हालांकि, ट्रेन उससे आगे निकल जाती है.
इसमें कोई शक नहीं कि जिस जगह पर लड़की रनिंग कर रही थी, वह अपने आप में खतरनाक था. अगर लड़की का ध्यान भटक जाता तो उसकी मौत को कोई नहीं रोक सकता था. वहीं, लड़की का वीडियो शूट कर रहा युवक भी खतरे में आ सकता था क्योंकि उसका ध्यान लड़की का वीडियो शूट करने पर था. गनीमत रही कि दोनों बच गए और कोई बुरी घटना नहीं घटी. यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई युवती अपनी जान देने के लिए तैयार कर रही है. एक यूजर ने लिखा कि क्या रेलवे इस पर एक्शन नहीं ले सकती है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- चलती कार से दिखा लटकता हाथ, पुलिस ने किया पीछा, सच आया सामने तो हिल गए सभी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us