"पैसा नहीं है तो सो जाओ मेरे साथ", जब कैब ड्राइवर ने युवती से कह डाली ऐसी बात

सोशल मीडिया पर एक युवती ने हैरान करने वाला कहानी शेयर की है. युवती ने बताया कि कैसे एक कैब ड्राइवर युवती के साथ बदमाशी करता है.

सोशल मीडिया पर एक युवती ने हैरान करने वाला कहानी शेयर की है. युवती ने बताया कि कैसे एक कैब ड्राइवर युवती के साथ बदमाशी करता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cab driver news

वायरल न्यूज Photograph: (Meta AI)

साउथ कोरिया में छुट्टियां मना रही एक थाई महिला पर्यटक के साथ टैक्सी में सफर के दौरान बेहद डरावना अनुभव हुआ. यह घटना तब सामने आई जब उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी कहानी बताई. महिला के मुताबिक, वह सियोल स्टेशन जा रही थी, तभी टैक्सी ड्राइवर ने एक ट्रांसलेशन ऐप के जरिए उससे निजी सवाल पूछने शुरू कर दिए.

Advertisment

जैसे क्या उसका बॉयफ्रेंड है? और वह अब तक शादीशुदा क्यों नहीं है? इसके बाद ड्राइवर ने उसे सफाई का काम ऑफर किया और हद पार करते हुए कहा कि अगर उसके पास बसान (Busan) तक का किराया नहीं है, तो वह आप मेरे साथ सो सकती हैं. 

ड्राइवर ने पूछे अजीबोगरीब सवाल

ड्राइवर ने कहा, “अगर तुम्हारे पास किराया नहीं है, तो तुम अपने शरीर से भुगतान कर सकती हो.” इस दौरान ड्राइवर ने कार भी बीच रास्ते में रोक दी, जिससे महिला काफी डर गई. हालांकि बाद में वह उसे सियोल स्टेशन पर छोड़ गया, लेकिन जाते-जाते अपना नंबर थमा गया और पूछा कि वह अगली बार कब लौटेगी.

ये भी पढ़ें- मरने से ठीक पहले मिलते हैं कई संकेत, शरीर और मन ऐसे करता है इशारा

महिला ने शेयर की कहानी

महिला ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट टैक्सी ऐप के जरिए की और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो ने कुछ ही समय में तगड़ी वायरलिटी हासिल की और अब तक इसे 6.9 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

हजारों यूज़र्स ने कमेंट कर इस घटना पर नाराज़गी जताई है. दक्षिण कोरिया और थाईलैंड दोनों देशों में लोगों ने इस व्यवहार की तीखी आलोचना की है. कई कोरियाई नागरिकों ने महिला से माफी मांगी और उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- ‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट में मंजूर, बिल को पास कराने के लिए जेडी वेंस को आगे आना पड़ा

Viral News Viral Video viral news in hindi Cab Driver CAB
      
Advertisment