मरने से ठीक पहले मिलते हैं कई संकेत, शरीर और मन ऐसे करता है इशारा

क्या आपने कभी सोचा है कि मरने से पहले व्यक्ति को संकेत मिलते हैं, अगर नहीं तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मरने से पहले क्या संकेत मिलते हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि मरने से पहले व्यक्ति को संकेत मिलते हैं, अगर नहीं तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मरने से पहले क्या संकेत मिलते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
death soul facts

किस तरह के होते हैं इशारा Photograph: (IG)

इस दुनिया में जो भी जन्म लेता है, उसकी मौत भी तय होती है. यह एक ऐसा अटल सत्य है, जिसे कोई भी टाल नहीं सकता. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि क्या इंसान को अपनी मौत से पहले कोई संकेत मिलते हैं? क्या हमारे शरीर या मन हमें पहले ही बता देते हैं कि अब जीवन की डोर छूटने वाली है?

Advertisment

धार्मिक मान्यताओं, प्राचीन ग्रंथों और कई वैज्ञानिक अध्ययनों में ऐसे कई किस्से और रिसर्च मौजूद हैं, जो यह इशारा करते हैं कि मरने से पहले व्यक्ति को कुछ खास तरह की अनुभूतियां होती हैं.

1. अचानक व्यवहार में बदलाव

मौत से कुछ दिन या घंटे पहले व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है. कुछ लोग अचानक शांत और गुमसुम हो जाते हैं, तो कुछ पहले से ज़्यादा बातें करने लगते हैं. यह बदलाव शरीर के अंदर चल रहे मानसिक और जैविक प्रोसेस का संकेत हो सकता है.

2. पुराने रिश्तेदार या दिवंगत परिजनों का सपना आना

कई लोगों ने ये दावा किया है कि मरने से पहले उन्हें अपने दिवंगत परिजन या मित्र सपनों में दिखाई देते हैं. वे उनसे बातचीत करते हैं या उन्हें बुलाते हैं. इसे “Near-Death Experience” से जोड़कर देखा जाता है. 

3. शरीर के तापमान और त्वचा में बदलाव

मौत से पहले शरीर का तापमान अचानक कम होने लगता है. त्वचा पर पीलापन या नीलापन आता है. यह इस बात का संकेत होता है कि शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं.

4. अंदर से आने वाली शांति या बेचैनी की अनुभूति

कुछ लोगों को मृत्यु से कुछ समय पहले गहरी शांति का अनुभव होता है, जैसे उन्हें सब कुछ छोड़कर जाने का आभास हो रहा हो. वहीं कुछ लोग असहज और बेचैन महसूस करते हैं, जिसका कोई स्पष्ट कारण नहीं होता.

5. भविष्य की बातें या “अलविदा” जैसा व्यवहार

कई बार व्यक्ति अनजाने में अपने चाहने वालों से अलविदा कहता है, जैसे वह जानता हो कि अब समय कम है. वह अपनी पसंदीदा चीजें बांटने लगता है या अपनी इच्छाओं को स्पष्ट रूप से बताता है.

6. मौत ही है अंतिम सत्य

मौत जीवन का अंतिम सत्य है, और ऐसा माना जाता है कि यह आने से पहले कुछ संकेत जरूर छोड़ जाती है. लेकिन इन्हें समझना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. ये संकेत व्यक्ति के अनुभव, विश्वास और संवेदनशीलता पर भी निर्भर करते हैं. तो क्या इंसान वाकई मौत को पहले ही “महसूस” कर लेता है? यह सवाल आज भी रहस्य बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- आत्माओं से बात करना है मुमकिन? विज्ञान और रहस्य के बीच की पूरी कहानी

Viral News Viral Video death viral news in hindi death news
      
Advertisment