/newsnation/media/media_files/2025/07/01/soul-facts-contact-2025-07-01-18-36-18.jpg)
क्या आत्माओं से कर सकते हैं बात? Photograph: (Meta AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्या हम सभी आत्माओं से बात कर सकते हैं? यह पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन आज की तारीख में यह बात काफ़ी चर्चा में है कि हम आत्माओं से बात कर सकते हैं, लेकिन सवाल है कि वाकई में ऐसा हो सकता है?
क्या आत्माओं से कर सकते हैं बात? Photograph: (Meta AI)
सोशल मीडिया से लेकर हमारी सामान्य ज़िंदगी तक, आत्माओं को लेकर कई कहानियां तैरती रहती हैं. किसी ने किसी पर आत्मा का साया देखा, तो किसी ने किसी से आत्माओं से बात करने का दावा किया. लेकिन क्या वाकई आत्माओं से बात करना संभव है? और अगर हाँ, तो कैसे? आज हम आपको इस खबर में यही बताएंगे कि क्या वाकई में ऐसा हो सकता है?
भारत में Parapsychology and Investigations Research Society (PAIRS) जैसी संस्थाएं आत्माओं से जुड़े मामलों की गंभीरता से जांच करती हैं. इसके फाउंडर सरभजीत मोहंती का कहना है कि आत्माओं से संपर्क एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, न कि सिर्फ डर और अफवाह का. इसके लिए EMF मीटर, स्पिरिट बॉक्स और EVP रिकॉर्डर जैसे उपकरणों की जरूरत होती है. ये डिवाइसेज किसी स्थान पर ऊर्जाओं के असामान्य परिवर्तन को मापते हैं, जो आत्मिक गतिविधि का संकेत होते हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Long Island Paranormal Investigators जैसी टीमें पिछले दो दशकों से आत्माओं की खोज कर रही हैं. इनका कहना है कि कई बार उन्हें ऐसी जगहों पर स्पष्ट आवाजे और आकृतियां मिली हैं, जिनका कोई भौतिक कारण नहीं था. हालांकि, ये सबूत अब भी वैज्ञानिक मान्यता से दूर हैं.
कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि आत्माओं से संपर्क के दौरान सम्मान और इरादा सबसे अहम होते हैं. Teen Vogue की रिपोर्ट के अनुसार, आत्माओं से बात करते समय सुरक्षित माहौल बनाना, पवित्र वस्तुओं का उपयोग करना और डर के बजाय शांत चित्त होना जरूरी है.
वहीं, वास्तु और आध्यात्म से जुड़ी कुछ परंपराएं बताती हैं कि अगर कोई घर haunted लगता है, तो वहां धूप, गंगाजल, या सेज स्मजिंग जैसी प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं. Architectural Digest की रिपोर्ट कहती है कि ये प्राचीन विधियां घर को ऊर्जा स्तर पर साफ करती हैं.
ये भी पढ़ें- बाघों ने मिलकर किया भालू के बच्चे पर हमला, लेकिन मां भालू ने दिखाया दम