बाघों ने मिलकर किया भालू के बच्चे पर हमला, लेकिन मां भालू ने दिखाया दम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दो बाघ एक भालू के बच्चे के ऊपर हमला कर देते हैं. ये अटैक इतना जबर होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दो बाघ एक भालू के बच्चे के ऊपर हमला कर देते हैं. ये अटैक इतना जबर होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video tiger

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े थ्रिलिंग और चौंकाने वाले वीडियो की भरमार है. कभी शिकारी का हमला, तो कभी शिकार की जद्दोजहद ऐसे कई दृश्य देखने को मिलते हैं, जो हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं, बल्कि दो बाघ मिलकर एक भालू के बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जो होता है, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं.

Advertisment

भालू के बच्चे पर खतरनाक अटैक

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बाघ पहाड़ की ऊंचाई से झील की ओर छलांग लगाता है, जहां एक छोटा भालू पानी के पास खेल रहा होता है. तभी दूसरा बाघ भी ऊंचाई से छलांग लगाता है और दोनों शिकारी मिलकर उस मासूम भालू के बच्चे को घेर लेते हैं. बाघों की दहाड़ और उनके तेज़ पंजे माहौल को रोमांचक बना देते हैं.

लेकिन अगले ही पल दृश्य बदलता है. एक विशाल भालू, जो बच्चे की मां होती है, दौड़ते हुए आती है और बिना डरे दोनों बाघों पर हमला कर देती है. उसके तेज़ वार और गुस्से के आगे दोनों बाघ पीछे हटने पर मजबूर हो जाते हैं. इस पूरे दृश्य को देखकर यही लगता है कि मां चाहे इंसान की हो या जानवर की, अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

क्या रियल में होता है? 

इस वीडियो को देखकर कई लोग भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. कोई मां की ताकत को सलाम कर रहा है, तो कोई इस वीडियो की एडिटिंग पर हैरान है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वीडियो पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है.

 बारीकी से देखने पर यह साफ हो जाता है कि जानवरों की मूवमेंट और बैकग्राउंड पूरी तरह डिजिटल तरीके से डिजाइन किए गए हैं. यह वीडियो भले ही असली न हो, लेकिन इसकी कहानी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि एक मां की ममता और उसकी ताकत सबसे बड़ी होती है फिर चाहे वो इंसान की हो या जानवर की.

ये भी पढ़ें- बाघ और किंग कोबरा की टक्कर का वीडियो हुआ वायरल, देख हो जाएंगे हैरान

Viral News Viral Video viral news in hindi lion attacks deer
      
Advertisment