कक्षा में कुर्सी पर सोती नजर आई शिक्षिका, वीडियो वायरल, जांच शुरू

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर को आराम से सोते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मेरठ का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर को आराम से सोते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मेरठ का है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral videos teacher

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला शिक्षिका स्कूल की कक्षा में कुर्सी पर गहरी नींद में सोती हुई नजर आ रही हैं. यह घटना मेरठ के कृष्णापुरी स्थित एक जूनियर हाई स्कूल की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया, उस समय क्लास चल रही थी और एक छात्र ने ही इस दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. 

Advertisment

टीचर को देख भड़क गए लोग

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कई लोगों ने इसे शिक्षिका की गैर-जिम्मेदाराना और अनप्रोफेशनल हरकत बताया, तो कुछ ने सहानुभूति भी जताई. एक यूज़र ने लिखा, “वो भी एक इंसान हैं. हो सकता है कि रात को देर तक घर के कामों में व्यस्त रही हों और सुबह जल्दी स्कूल आना पड़ा हो. अब वो स्कूल में सो रही हैं, ये अलग बात है.”

जांच के लिए दिए निर्देश

वहीं, कुछ लोग सरकार के शिक्षा तंत्र पर भी सवाल उठा रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, “उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.” इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में कथा स्थल पहुंचे कथावाचक अभिनव अरोड़ा, बाउंसरों के साथ एंट्री का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

आए दिन देखने को मिलते हैं वीडियो

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षिका की नींद स्वास्थ्य संबंधी कारणों से थी या यह लापरवाही का मामला है. लेकिन वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है और मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है. यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अभी भी कई गंभीर सवाल खड़े हैं. बता दें कि आए दिन यूपी और बिहार से शिक्षकों की लापरवाही के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बनाया ऐसा गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Viral News Viral Video meerut Viral Video on Social Media
      
Advertisment