गांव में चल रही थी तांत्रिक क्रिया, मौके पर पहुंची पुलिस!

बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के पुरेना गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते हुए पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास समेत चार लोगों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया.

बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के पुरेना गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते हुए पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास समेत चार लोगों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
tantrik vidya

वायरल न्यूज Photograph: (SM)

बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के पुरेना गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते हुए पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास समेत चार लोगों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया. जहां मछली, अंडा, बकरे का मुंडा और देशी शराब जैसी संदिग्ध सामग्री बरामद हुई, जो अक्सर तांत्रिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल की जाती हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

श्मशान में संदिग्ध गतिविधियां

Advertisment

ग्रामीणों ने रात के समय श्मशान से अजीबोगरीब हलचल महसूस की. जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां चार लोग तांत्रिक क्रियाएं कर रहे थे. वहां मछली, अंडा, बकरे का सिर और देशी शराब जैसी चीजें पड़ी थीं. ग्रामीणों ने तुरंत इन लोगों को घेर लिया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

चार गिरफ्तार, दो फरार

इस मामले में पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास के अलावा जय यादव, शिव साहू और भरत यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक महिला समेत दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और फरार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ग्रामीणों की सतर्कता ने बचाई स्थिति

ग्रामीणों की सतर्कता और साहस के चलते इस घटना का भंडाफोड़ हुआ. उन्होंने न केवल आरोपियों को पकड़कर सजा दी, बल्कि समय रहते पुलिस को भी सूचित कर दिया. तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कई सवालों के जवाब बाकी

यह घटना कई सवाल खड़े करती है. श्मशान में तांत्रिक क्रिया का मकसद क्या था? क्या यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा था? फरार लोग कौन थे और उनकी इसमें क्या भूमिका थी? पुलिस अब इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ये भी भी पढ़ें- ट्रेन में युवक का तांडव, पहले फाड़ा सीट कवर, फिर सबकुछ कर दिया बर्बाद

ग्रामीणों ने पेश की मिसाल

इस घटना से यह साबित होता है कि यदि लोग सतर्क और जागरूक रहें, तो किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सकता है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना के पीछे छिपे मकसद का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- Spiderwoman और Batman खुलेआम रोमांस, नजर पड़ी तो शॉक्ड हो गया स्पाइडरमैन!

Chhattishgarh Chhattishgarh news Tantric ritual
Advertisment