/newsnation/media/media_files/2024/12/31/jiHkbxo5rts5bLVws32E.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको बैटमैन और स्पाइडरमैन याद आ जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पाइडर मैन, स्पाइडरवूमन और बैटमैन को देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्पाइडरवूमन को ले गया बैटमैन
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बैटमैन और स्पाइडरवूमन दिखाई दे रहे होते हैं. दोनों पब्लिक प्लेस में रोमांस कर रहे होते हैं. स्पाइडरवूमन और बैटमैन दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखी जा सकती है. दोनों एक-दूसरे लिपटे हुए हैं. तभी एंट्री स्पाइडरमैन की हो जाती है. वो देखता है कि मेरी प्रेमिका बैटमैन के साथ लगी हुई है.
ये देख स्पाइडर मैन को सदमा लग जाता है. वो गुस्से से अपनी प्रेमिका की हाथ को खींचता है और लेकर जाने लगता है. इसके बाद बैटमैन तो एकमद से एक्टिव मोड में हो जाता है और पैसे की रोब दिखाते हुए स्पाइडरमैन को खरीद लेता है. वो स्पाइडर मैन के सामने कई सारे नोटों को उड़ा देता है. स्पाइडर मैन इतने सारे करेंसी को देखने के बाद घबरा जाता है और लूटने लगता है. वहीं, स्पाइडरवूमन को लेकर बैटमैन चल देता है.
ये भी पढ़ें- आसमान में उड़ती चिड़िया ने लड़की को कर दिया पानी-पानी , वीडियो देख नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो पैसे पर बिक गया है. गजब का स्पाइडर मैन है. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से स्पाइडर मैन तो मैंने पहली बार देखा, जो अपनी गर्लफ्रेंड को जाने दिया. फालतू का आदमी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे स्पाइडर मैन काफी गरीब लगा. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में क्या-क्या देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- ये यूपी बिहार नहीं...कश्मीर है, जब कश्मीरी शख्स ने गुस्से में कह डाली ऐसी बात!