New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/Hc0XSGO3SwJ4bnDqWg3L.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कश्मीरी शख्स यूपी-बिहार के लोगों को धमका रहा रहा है. वीडियो देख आप एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचन पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कश्मीरी शख्स ऐसी बातें करता है, जो वाकई में विश्वास करने लायक नहीं है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक कहता है, मैं भी पहले बोल चुका हूं, कश्मीर यूपी-बिहार नहीं है. हम यहां पर खुलेआम ओपन में शराब का सेवन करने नहीं देंगे. आप वीडियो को देखिए, वायरल होते हुए. ये कोई टुरिस्ट है, जो बाहर से आया है. कैसे शराब के साथ नाच रहा है. वो नाचे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन शराब नहीं है.
ये कश्मीरियों के सेंटिमेंट के साथ ऐसे नहीं कर सकता है. मुझे हैरानी है कि इन कश्मरियों के ऊपर, जो वीडियो बना रहे हैं. शख्स ने कहता है कि क्या उन्हें पकड़ लगा नहीं सकता है. इस धरती ने ना जाने कितने नवजान खोए हैं. वीडियो में शराब बैन करने की मांग करता है. शख्स कहता है कि ऐसे लोगों के मारना चाहिए और उन्हें ऐसी हरकत करने पर रोकना चाहिए. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- पियक्कड़ मालिक को धक्का मार घर ले गया बैल, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि शराब कहीं पर भी खुले में पीना अपराध है. एक यूजर ने लिखा कि ये खुलेआम काम तो कहीं पर भी नहीं होना चाहिए.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग मस्ती के नाम पर पहाड़ों में जाकर शराब पीते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी भरे रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल शराब पीना है तो पीजिए, इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन आप कम से कम होटल में ही लें. एक यूजर ने लिखा कि हम जा भी जाएं घूमने के लिए हमें वहां के कल्चर के ध्यान रखने की जरुरत है.
"Dancing & consuming alcohol is बेहयाई which will not be tolerated in Kashmir"
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 30, 2024
यह डंके की चोट मांग रहा है pic.twitter.com/kx3H5aEKN5