/newsnation/media/media_files/2024/12/31/gJSei1iZenKlwizmdYLY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को बैल लेकर जा रहा होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मालिक को लेकर गया बैल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बैल और शख्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैल शख्स को अपनी सिर की मदद से आगे की ओर ले जा रहा होता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि शख्स ने ड्रिंक कर रखता होता है, जिसके बाद उसका बैल अपने मालिक को ले जा रहा होता है.
बताया जा रहा है कि शख्स फूल नशे में था. जिसके बाद बैल ने अपने मालिक को घर ले गया. ये वीडियो ब्राजील का है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
यह ब्राज़ील है। आदमी पीकर सुध बुध खो बैठा है। उसका बैल होश में है। घर तक सकुशल ले गया। 31 दिसंबर की रात होश खोने वालों को ऐसा समझदार बैल नहीं मिलना है। इसलिए टेक केयर योरसेल्फ।#HappyNewYear#NewYearpic.twitter.com/cQOqnyCu4s
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) December 31, 2024
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! युवक ने निकाल दी अपनी आंखें, देख वीडियो नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जानवर हमेशा अपने मालिक को लेकर वफादार होते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है, बैल ने ऐसा किया होगा. वीडियो पर एक्स यूजर ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि जानवर ऐसे ही होते हैं, भाई अपने मालिक का हमेशा ख्याल रखते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाबा सच में कमाल का वीडियो है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कूड़े में 500 रुपए के नोटों की मिलीं कई गड्डियां, सामने आया ये वीडियो!