/newsnation/media/media_files/2024/12/30/o1l21kynWfW33y0dIPtF.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लगते हैं, जिसे देखने के बाद होश उड़ जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाना वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बच्चों को हाथों में कई हजार नोट्स के साथ देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मिले 500 के नोटों की गड्डी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कबाड़ी चुनने वाले बच्चे नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में 500 रुपये के नोटों का गड्डी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गड्डी नहीं बल्कि कई सारे गड्डी हैं. हालांकि, दुख की बात है कि ये सभी नोट्स साल 2016 में सरकार ने बंद कर दिए थे, जिसके बाद ये सभी नोट्स रद्दी के मोल हो गए.
Trash picker children found many bags full of old demonetized 500 rupees currency notes.
— Woke Eminent (@WokePandemic) December 29, 2024
RBI should give them chance to deposit and take new currency notes :) pic.twitter.com/nEGi4U0OvY
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों को ये सभी गड्डी कूड़ा बिनने के दौरान मिले हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, एक बंदा फोटो भी ले रहा है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- युवक ने की अपनी ही मां से शादी, शेयर किया ये वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वायरल वीडियो के ऊपर एक्स यूजर्स रिप्लाई भी कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मेरी मां ने हाल ही में लगभग 2 लाख रूपये बदले थे और वह कहीं भूल गयी थी.
अगर नोट नकली नहीं हैं तो बदलना संभव है. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें एक्सचेंज करें, इन बच्चों की ऐजुकेशन के लिए फीस का भुगतान करने के लिए बैंक खाते/एफडी स्थापित करें. यहां तक कि एफडी के लिए एक अंक की दर भी - अच्छे सरकारी स्कूल में फीस को कवर करने के लिए पर्याप्त लगती है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई किसने इतने सारे पैसे दबाए रखा था.
ये भी पढ़ें- आगे से ऑटो और पीछे से कार, नहीं देखा होगा किसी गाड़ी का ऐसा मॉडिफिकेशन!