/newsnation/media/media_files/2024/12/30/ywWFFDSM5oQEAbb9TPAK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में शानदार और चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ऑटो वाले ने अपने ऑटो को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि आप उसे देखने के बाद चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर ऑटो वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आगे से कुछ और पीछे से कुछ?
आपने अबतक कई सारे मॉडिफाई कारें, बाइक और अन्य गाड़ियों को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक मॉडिफाई ऑटो को दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने हीं आंखों पर भरोसा नहीं होगा. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीछे एक पुरानी मॉडल वाली वैगनआर जा रही होती है.
जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, जो आंखों को दिखता है वैगनआर कार, वो अब ऑटो को में बदल चुका होता है. दरअसल, वैगनआर की बॉडी ऑटो के पिछले हिस्से में लगाई गई है और आगे से ऑटो अपने असली रूप में है. तभी लोग ये देखकर हैरान रह गए कि ये कैसा मॉडिफिकेशन है. इस शानदार मॉडिफिकेशन को देख हर किसी ने तारीफ की है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कह दिया?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि गजब का मॉडिफिकेशन है भाई, आपने तो दिल जीत लिया है.
एक यूजर ने लिखा कि मैं भी सोच रहा हूं कि अपने ऑटो को पिछे से बीएमडब्लू की तरह मॉडिफाई कराउ. वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरानी भरे भी रिप्लाई किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में कमाम का मॉडिफिकेशन है. एक यूजर ने लिखा कि भाई कार वाली फील ले रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में हुई ऐसी गलती तो हो जाएगा सबकुछ बर्बाद, भूलकर भी नहीं करिएगा ये काम!