/newsnation/media/media_files/2024/12/31/jWQ86CFg2ptnjJxzPfcE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा भी आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन की सीट कवर को फाड़ते नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर सख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेन में मचाता है तांडव
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन में सवार है. ट्रेन के अंदर शख्स कोच में लगे सीट कवर को फाड़ रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीट कवर निकालता है और उसे फाड़कर बाहर फेंक देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ये काम करते हुए कितना खुश नजर आ रहा है, जैसे कि उसने कुछ बेहतरीन काम किया है. वो रुकता नहीं है, वो ट्रेन के सीट को उखाड़ कर विंडो से बाहर फेंकता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस वीडियो को लेकर अभी तक रेलवे विभाग के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.
कृपया ट्वीट को #Repost जरूर करें 🙏
— Hemendra Tripathi 🇮🇳 (@hemendra_tri) December 31, 2024
भारतीय रेलवे की व्यवस्थाएं इतनी भी बुरी नहीं जितना लोग दिखाते हैं लेकिन... ऐसे जाहिल लोग लगातार भारतीय रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर रेलवे की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करते हैं। 😡
ये जाहिल बिहार का "समीर" बताया जा रहा है!!… pic.twitter.com/fQZcTfqDpt
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भई देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये सच में खतरनाक है, इसे लेकर युवक के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.
वीडियो पर कई लोगों हैरानी जताई है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये घटना अपने आप में हैरान करने वाला है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि देखिए, युवक कितना खुश है. इसे तो कम से कम 3 महीने का जेल होना चाहिए ताकि ऐसा कभी भविष्य में भी सोचे भी नहीं.
ये भी पढ़ें- भाभी मुझे देखकर स्माइल करती हैं...भाई तू, जब देवर ने भाई को बताई सच्चाई, फिर जो हुआ