/newsnation/media/media_files/2024/12/31/GI4g9mM4bF7EllnUSawE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिसे देखने के बाद होश उड़ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आपको हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने दोस्त से उसकी वीबी के बारे में राज खोलता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दोस्त की पत्नी नियत है खराब
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने दोस्त को लेने घर आया होता है. इस दौरान दोस्त की पत्नी काफी उसे घुर रही होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स की दोस्त की पत्नी लगातार उसे घुरती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक भी दोस्त की पत्नी को ताड़ रहा होता है. लेकिन इस सब के बीच शख्स काफी परेशान होता है और तय करता है कि ये बात अपने दोस्त को बताउंगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दोस्त जा रहे होते हैं, इस दौरान शख्स कहता है कि भाई एक बात कहना चाहता हूं तू घुस्सा तो नहीं करेगा? तू मेरे पर करेगा और भाभी पर नहीं करेगा ना. इस पर शख्स कहता है कि अरे तेरे पर हर रोज हो जाता हूं आज भी हो जाउंगा. शख्स कहता है कि भाई भाभी की नियत सही नहीं लग रही है. वो मुझे घुरती रहती हैं. इस पर दोस्त हंसने लगता है. वो कहता है कि मैंने तेरी ये वीडियो उसे दिखा दी थी.
Bro Aura Is Negative Right Now 😭🤣 pic.twitter.com/Pp2vZ2cGcC
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) December 29, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में एक पल के लिए लगता है कि यहां तो मामला गड़बड़ लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे हरामी दोस्त होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब खतरनाक वीडियो था.
ये भी पढ़ें- पियक्कड़ मालिक को धक्का मार घर ले गया बैल, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!