/newsnation/media/media_files/2025/06/28/viral-lion-blooded-2025-06-28-20-08-41.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेर नजर आ रहा है, जो खून से लथपथ है. उसके पैरों पर ताजा खून के निशान हैं और उसकी चाल में एक अलग ही दबदबा झलकता है. पहली नजर में ही साफ हो जाता है कि ये जंगल का बादशाह अभी-अभी किसी शिकार को मात देकर लौट रहा है.
ऐसी लड़ाई आम बात है
वीडियो में साफ दिखता है कि शेर का चेहरा शांत है लेकिन उसकी आंखों में एक ऐसी चमक है जो बताती है कि उसने अभी एक मुश्किल शिकार को पछाड़ा है. जंगल की इन जंगों में सिर्फ ताकत नहीं, चालाकी भी अहम होती है और यह वीडियो उसी संघर्ष का जीता-जागता सबूत लगता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मंजर अफ्रीका के किसी खुले जंगल का हो सकता है, जहां शेरों की टेरिटरी वॉर या शिकार की लड़ाई आम बात है.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई धरती पर जिंदा है दुनिया का खतरनाक सांप, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई इसे जंगल के क्रूर नियमों की याद दिलाता कह रहा है तो कोई इसे प्रकृति की खूबसूरती और भयावहता का मेल बता रहा है। कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि वीडियो के पीछे की पूरी कहानी जाननी जरूरी है. क्या यह सिर्फ एक शिकार का नतीजा है या किसी और शेर से हुई भिड़ंत का?
गौरतलब है कि जंगलों में ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन जब इन्हें कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाला जाता है, तो ये न सिर्फ मनोरंजन बल्कि पशु व्यवहार और प्राकृतिक जीवन को समझने का भी जरिया बन जाती हैं.
ये भी पढ़ें- अजगर ने युवक को कर लिया खतरनाक KISS, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन