/newsnation/media/media_files/2025/06/28/python-attack-video-2025-06-28-16-53-53.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को अजगर सांप के साथ मस्ती करना भारी पड़ जाता है. वीडियो में जो कुछ दिखता है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. युवक एक बड़े अजगर को अपने हाथ में पकड़े हुए कैमरे के सामने शौक से पोज दे रहा होता है। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वो अजगर अचानक पलटता है और युवक के चेहरे पर सीधा हमला कर देता है.
अजगर कर देता है अचानक अटैक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर का मूड शांत लग रहा था, लेकिन जैसे ही युवक उसके सिर के पास हाथ ले जाता है, अजगर फुर्ती से झपटता है और युवक के चेहरे पर लपकता है. यह हमला इतना अचानक और तेज होता है कि युवक को संभलने तक का मौका नहीं मिल पाता है. हमला होते ही युवक चौंक जाता है और अजगर को तुरंत हटाने की कोशिश करता है.
नहीं होता है जहरीला सांप
गनीमत रही कि अजगर जहरीला सांप नहीं होता, लेकिन उसका काटना बेहद खतरनाक हो सकता है क्योंकि उसके दांत मजबूत और अंदर की ओर मुड़े होते हैं, जिससे एक बार जबड़े में फंस जाए तो छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अजगर आमतौर पर इंसानों से दूरी बनाकर ही रहते हैं, लेकिन जब उन्हें खतरा महसूस होता है तो वे बिना देर किए हमला कर सकते हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आ रही हैं. कुछ लोगों ने युवक की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं तो कुछ ने इसे स्टंट का खतरनाक नतीजा बताया है. कई यूजर्स ने लिखा कि जानवरों के साथ इस तरह की मस्ती जानलेवा साबित हो सकती है.