/newsnation/media/media_files/2025/06/28/viral-big-snake-video-2025-06-28-17-59-54.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक बेहद विशालकाय सांप दिखाई देता है, जिसकी लंबाई और मोटाई देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वीडियो देखकर कई लोग दंग हैं और यही सवाल कर रहे हैं. क्या सच में धरती पर इतने बड़े सांप मौजूद हैं?
नहीं देखा होगा ऐसा सांप ना?
वीडियो में दिख रहा सांप आम सांपों से कहीं ज्यादा बड़ा है. उसकी बनावट और आकार देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कोई सामान्य प्रजाति नहीं, बल्कि अब विलुप्त हो चुका विशालकाय टाइटन बोआ हो सकता है. टाइटन बोआ वह प्रजाति है जो करीब 6 करोड़ साल पहले धरती पर पाई जाती थी और इसे दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार इसकी लंबाई करीब 40 फीट और वजन लगभग एक टन तक हुआ करता था.
क्या फेक है ये वीडियो
लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या वाकई टाइटन बोआ फिर से जिंदा हो गया है या ये बस सोशल मीडिया पर वायरल एक और भ्रम है? यह वीडियो AI (Artificial Intelligence) या एडवांस्ड VFX तकनीक से बनाया गया है. आज के दौर में ऐसे वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, जो असली से भी ज्यादा रियल लगते हैं.
ये भी पढ़ें- अजगर ने युवक को कर लिया खतरनाक KISS, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन
क्या है टाइटन बोआ की हिस्ट्री?
इतिहास और जीवविज्ञान की बात करें तो अब तक दुनिया में कहीं भी टाइटन बोआ के जीवित पाए जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. वैज्ञानिकों ने केवल इसके जीवाश्म (fossils) को खोजा है, जिससे हमें इसके अस्तित्व का पता चला. यह वायरल वीडियो भले ही रोमांचक और चौंकाने वाला हो, लेकिन इसकी सच्चाई एआई टेक्नोलॉजी से जुड़ी है, न कि किसी जीवित दैत्याकार सांप से. सोशल मीडिया पर फैलते ऐसे वीडियो को आंख मूंदकर सच मानना सही नहीं है. जरूरी है कि हम हर वायरल कंटेंट की पड़ताल करें और अफवाहों से बचें.
ये भी पढ़ें- एनाकोंडा ने किया चीते का शिकार, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल