/newsnation/media/media_files/2025/06/27/viral-anaconda-hunted-leopard-2025-06-27-20-28-46.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक विशाल एनाकोंडा ने जंगल के किनारे मौजूद नदी में एक चीते को अपना शिकार बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि चीता पानी के किनारे आता है और एनाकोंडा अचानक उस पर हमला कर देता है.
कुछ ही पलों में एनाकोंडा उसे अपनी पकड़ में ले लेता है और शरीर से लपेटकर दबोच लेता है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे नेचर की क्रूरता बताया, तो कई लोगों ने इसकी असलियत पर सवाल उठाए हैं.
क्या है ये फेक वीडियो?
दरअसल, कई यूज़र्स का दावा है कि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है. उनका कहना है कि वीडियो में जानवरों की हरकतें और ग्राफिक्स कुछ हद तक कंप्यूटर जनरेटेड जैसे लगते हैं. खासकर एनाकोंडा के मूवमेंट्स और चीते की प्रतिक्रिया कुछ यूज़र्स को “नैचुरल” नहीं लगी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
एक यूज़र ने कमेंट किया, “वीडियो देखने में भले ही रियल लगे, लेकिन एनाकोंडा और चीते की फाइट जंगल में होना इतना आम नहीं है. ये क्लिप AI जनरेटेड लग रही है.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा — “अगर ये असली होता तो नेशनल जियोग्राफिक जैसी एजेंसियां इसे कवर करतीं.”
आए दिन दिन आते हैं ऐसे वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े ऐसे चौंकाने वाले वीडियो वायरल हुए हैं, जो बाद में AI या VFX से तैयार पाए गए. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हम जो देख रहे हैं, वह सच है या तकनीक की कल्पना? इसलिए ज़रूरी है कि ऐसे वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर कर ली जाए.
ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें