/newsnation/media/media_files/2025/03/29/d1zaKE8uVVHRQYZrNJdz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार वीडियो देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि 'कैसा है इश़्क है, गजब सा रिस्क है' दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कॉलेज स्टूडेंट अपनी ही प्रोफेसर को क्लास के बीच में प्रपोज कर देता है. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक गए हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
अपनी प्रोफेसर के प्यार हुआ पागल स्टूडेंट्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास चल रही होती है, तभी अचानक एक युवक अपनी सीट से उठता है और पढ़ा रही प्रोफेसर के सामने जाकर घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज कर देता है. क्लास में बैठे अन्य स्टूडेंट्स इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं, वहीं कुछ छात्र हंसते और शोर मचाते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें-वायरल हुआ रामसेतु ब्रिज का वीडियो, समुद्र से सामने आई ऐसी झलक
वीडियो देखने के बाद लोगों ने लिए खूब मजे
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस कॉलेज का है और युवक का ऐसा करने का क्या मकसद था. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया और साहसिक कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे अनुशासनहीनता और अनप्रोफेशनल व्यवहार मान रहे हैं.
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, जहां स्टूडेंट्स पब्लिक प्लेस पर या क्लासरूम में अपने टीचर्स को प्रपोज कर चुके हैं. हालांकि, यह मामला असली है या किसी प्रैंक का हिस्सा, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
ये भी पढ़ें- सेल्फी वीडियो बनाने पर सेना ने किया ऐसा काम, देख कर खुशी से झूम उठा युवक!