/newsnation/media/media_files/2025/03/29/rwlCdc4NsSgOIxZ1LVn7.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
आर्मी वालों के साथ सेल्फी वीडियो
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक समुद्र तट पर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है, तभी पीछे से सेना का एक हेलीकॉप्टर आता है. इसके बाद जो होता है वह अपने आप में दिल को छू लेने जैसा होता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है, तभी सेना का एक हेलिकॉप्टर आता है.
यह देखकर वह व्यक्ति बहुत उत्साहित हो जाता है. वह हेलीकॉप्टर की ओर इशारा करता है. इसके बाद सेना के जवान उसके चारों ओर राजसी अंदाज में अपना हेलीकॉप्टर उड़ाना शुरू कर देते हैं. युवक खुशी से वीडियो बना लेता है. इसके बाद आर्मी का हेलीकॉप्टर वहां से चला जाता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ रामसेतु ब्रिज का वीडियो, समुद्र से सामने आई ऐसी झलक
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में आर्मी वालों ने तो दिल छू लेने वाला काम किया है. एक यूजर ने लिखा कि आर्मी वाले ऐसे ही होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई के लिए पूरे जीवन में अब तक सबसे शानदार सेल्फी वीडियो होगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- EMI पर समोसे खरीदते युवक का वीडियो वायरल, साथ ही मिला शानदार गिफ्ट