/newsnation/media/media_files/2025/03/29/BLnYxVYBJmjbceNqu0Lm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र के अंदर रामसेतु ब्रिज दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वही ऐतिहासिक पुल है, जिसे भगवान श्रीराम ने माता सीता को लाने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच बनवाया था. वीडियो में पानी के अंदर एक प्राचीन पुल जैसी संरचना दिखती है, जो देखने में बिल्कुल रामसेतु जैसा लगता है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और है. यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है और पूरी तरह से डिजिटल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. असली रामसेतु के अवशेष आज भी भारत के तमिलनाडु के रामेश्वरम से लेकर श्रीलंका के मन्नार द्वीप तक फैले हुए हैं, जिसे वैज्ञानिकों ने एडम्स ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है.
रामसेतु का ऐतिहासिक और वैज्ञानिक पहलू
ऐतिहासिक और पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, रामायण में इस पुल का वर्णन मिलता है कि भगवान राम की वानर सेना ने इसे समुद्र पर पत्थरों से बनाया था, जिससे राम और उनकी सेना श्रीलंका तक पहुंच सके. वहीं, वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एक प्राकृतिक संरचना हो सकती है, जो समय के साथ क्षतिग्रस्त हो गई.
हालांकि, कई शोधकर्ताओं का मानना है कि यह मानव निर्मित पुल हो सकता है, क्योंकि सैटेलाइट इमेज और समुद्र के भीतर हुए अध्ययनों में ऐसी संरचना के प्रमाण मिले हैं, जो इसे प्राचीन निर्माण का हिस्सा बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर लड़की का ड्रामा देख यात्रियों ने उठाए सवाल, वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की हकीकत
वायरल वीडियो किसी ऐतिहासिक खोज का प्रमाण नहीं है, बल्कि यह एडिटिंग और एआई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. यह वीडियो लोगों की आस्था और जिज्ञासा को दर्शाता है, लेकिन इसे ऐतिहासिक प्रमाण नहीं माना जा सकता. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ऐसी जानकारी को सत्यापित करना जरूरी है, ताकि फर्जी खबरों और भ्रम फैलाने वाली जानकारियों से बचा जा सके. हालांकि, रामसेतु का अस्तित्व आज भी हिंदू धर्म में आस्था और विश्वास का प्रतीक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-पान मसाला खाते दिखे बॉलीवुड सितारे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो