ट्रैफिक चालान से बचने के अजब-गजब तरीके, अमेरिकी इंफ्लूएंसर का दावा– “हमेशा काम आते हैं ये ट्रिक्स”

Viral News: एक महिला चर्चा में है, वह इसलिए वायरल को रही है क्योंकि वह चालान के पैसे बचाने में माहिर है. महिला ऐसे-ऐसे टिप्स देती है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

Viral News: एक महिला चर्चा में है, वह इसलिए वायरल को रही है क्योंकि वह चालान के पैसे बचाने में माहिर है. महिला ऐसे-ऐसे टिप्स देती है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
challan tickets

viral news Photograph: (SM)

Viral News: अमेरिका की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आइवी ब्लूम (Ivy Bloom) ने हाल ही में एक वीडियो में ट्रैफिक चालान से बचने के अपने अनोखे तरीकों का खुलासा किया. उनका दावा है कि इन उपायों से वह अब तक एक भी ट्रैफिक चालान नहीं भरना पड़ा है. वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे नकली गर्भावस्था, झूठे बहाने और सहानुभूति पाने की तरकीबों से वह पुलिस अधिकारियों को चालान काटने से रोकती हैं.

ऐसे बचाती है चालान

Advertisment

ब्लूम का कहना है कि वह अक्सर गाड़ी चलाते समय नकली प्रेग्नेंसी बेल्ट पहनती हैं ताकि पुलिस अधिकारी को लगे कि वह गर्भवती हैं और जुर्माने से बच जाएं. उन्होंने कार में एक क्लश रखा हुआ है, जिसे दिखाकर वह पुलिस को यह यकीन दिलाती हैं कि उनके पति का हाल ही में निधन हो गया है, जिससे अधिकारी दया दिखाकर चालान नहीं काटते हैं.

अपनी कार पर ऐसे स्टिकर लगाकर रखती हैं, जिससे लगे कि उनके परिवार में कोई पुलिस अधिकारी है. अगर पुलिस रोक ले तो वह आंखों में उदासी लाकर अधिकारी की सहानुभूति पाने की कोशिश करती हैं. अगर ऊपर के सारे तरीके काम नहीं आते और पुलिस चालान काटने लगती है, तो वह झूठ-मूठ चिल्लाने लगती हैं.

ये भी पढ़ें-"पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर

लोगों ने क्या कहा? 

आइवी ब्लूम का कहना है कि वह बीते कुछ सालों से इन तरकीबों का इस्तेमाल कर रही हैं और अब तक एक भी चालान नहीं भरा है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने इसे मजाकिया बताया, तो कुछ ने कहा कि सबसे अच्छा तरीका यही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 6.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 2.37 लाख से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मनाली में भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर जलभराव, गाड़ियां पानी में तैरती दिखीं

Viral News Viral Video viral news in hindi latest video
Advertisment