/newsnation/media/media_files/2025/03/12/KLTZqTGhBgnmKOcG3oy1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. आए दिन चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक शिकारी मगरमच्छ के साथ प्रैंक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं, तो कुछ इसे अमानवीय बता रहे हैं.
युवकों ने मगरमच्छ के साथ किया अजीबोगरीब प्रैंक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक ब्रिज से नीचे पानी में तैर रहे मगरमच्छ को देख रहे होते हैं. वे रस्सी में मांस का टुकड़ा बांधकर नहर में फेंक देते हैं. जैसे ही मगरमच्छ मांस के टुकड़े को देखता है, वह तेजी से उस पर हमला कर देता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मगरमच्छ मांस को पकड़ने की कोशिश करता है, युवक तुरंत रस्सी खींच लेते हैं, जिससे मांस फिर से ऊपर ब्रिज पर चला जाता है. बेचारा मगरमच्छ दोबारा मांस पर झपट्टा मारता है, लेकिन फिर भी खाली हाथ रह जाता है. यह सिलसिला बार-बार चलता है, जिससे मगरमच्छ पूरी तरह परेशान नजर आता है.
ये भी पढ़ें-हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो
लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “गजब का प्रैंक वीडियो है, मगरमच्छ के साथ भी मजाक!”
वहीं, एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “ऐसे कौन करता है? पहले खाना दिखाओ और फिर हटा लो, ये तो पाप है.” कुछ लोगों का कहना है कि “अगर यह सिर्फ प्रैंक था, तो बाद में मांस दे देना चाहिए था.” हालांकि, यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया या किसी और मकसद से, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह साफ है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें-रील के चक्कर में युवक पहुंचा मौत के करीब, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो