/newsnation/media/media_files/2025/01/23/eGQlqq4exxPaTmACZT4N.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादीशुदा महिला की जिंदगी के तमाम पहलुओं को बड़े ही भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है. यह वीडियो हर उस महिला की कहानी कहता है, जो शादी के बाद अपने परिवार और समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए संघर्ष करती है.
हर महिलाओं ही कुछ ऐसी कहानी
वीडियो की शुरुआत किचन के सीन से होती है, जहां महिला को खाना बनाते हुए दिखाया गया है. यह दृश्य शादीशुदा महिलाओं के दैनिक जीवन की सच्चाई को उजागर करता है, जिनके दिन की शुरुआत ही रसोई में काम करने से होती है. इसके बाद महिला को घर के अन्य काम करते हुए दिखाया गया है, जिसमें पति का ध्यान रखना, घर के बुजुर्गों की सेवा करना और बच्चों की देखभाल करना शामिल है. वीडियो में यह बखूबी दिखाया गया है कि शादी के बाद महिलाएं किस तरह अपने परिवार को प्राथमिकता देती हैं.
बच्चे के जन्म के बाद बढ़ जाती हैं चुनौतियां
वीडियो का अगला भाग महिला की जिंदगी में आए एक बड़े बदलाव को दर्शाता है. वह प्रेगनेंट हो जाती है, और इस दौरान उसे कई शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. प्रेगनेंसी के दौरान महिला न केवल अपनी सेहत का ध्यान रखती है, बल्कि घर के कामों को भी पूरी लगन के साथ करती है. बच्चे के जन्म के बाद उसकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार ने सेना के जवानों को दी मदद, वीडियो देख हो जाएंगे युवक के फैन!
और समाज कर देता है अनदेखा
इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे महिला बच्चे की देखभाल करती है, उसे बड़ा करती है और फिर स्कूल भेजती है. इस पूरे सफर में महिला के संघर्ष, त्याग और मेहनत को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है. वीडियो का हर हिस्सा महिलाओं के उस योगदान की याद दिलाता है, जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है.
Whole marriage explained in just 𝟭 reel 😂 pic.twitter.com/GOAy0qdq2j
— Anjali (@Mujhe_DrugsDo) January 22, 2025
यह वीडियो केवल एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति के लिए एक मैसेज है, जो महिलाओं के संघर्षों को समझने और उनकी सराहना करने में असफल रहता है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और महिलाओं के प्रति अपनी सोच को बदलने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स Mathira khan का personal video हुआ लीक